New Maruti Suzuki Eeco – भारत में मारूति सुजुकी के कार को काफी पसंद किया जाता है, क्योंकि मारुति की कार जबरदस्त माइलेज देती है और काफी किफायती भी होती है। हाल में ही मारूति की पॉपुलर वैन Maruti Eeco ने 10 लाख यूनिट सेल का आंकड़ा पार किया है और उसकी डिमांड को देखते हुए मारुति ने नई मारुति सुजुकी ईको को लॉन्च किया है।
मारुति की नई ईको वैन पहले के मुकाबले 25% अधिक माइलेज देती है। इस वैन को पर्ल मिडनाइट ब्लैक, मैटेलिक ब्रिक्स ब्लू, मैटेलिक ग्लिस्टेनिंग ग्रे, सॉलिड व्हाइट, मैटेलिक सिल्की सिल्वर कलर मे पेश किया गया है।
मारुति ने इस वैन को 5 सीटर तथा 7 सीटर कंफीग्रेशन में पेश किया है, जिसमें पैसेंजर एयरबैग, ड्राइवर एयरबैग तथा व्हील कवर्स दिया गया है। इस वैन को एंबुलेंस वेरिएंट में भी पेश किया गया है, जिसमें मरीज के बैठने के लिए पर्याप्त जगह है।
तो आइए इस लेख में New Maruti Suzuki Eeco के फीचर्स के बारे में जानते हैं।
New Maruti Suzuki Eeco Engine
नई मारुति सुजुकी ईको में डुअल VVT इंजन के साथ 1.2 लीटर एडवांस्ड K- सीरीज डुअल जेट इंजन दिया गया है, जो 3000 आरपीएम पर 104.4 Nm का टॉर्क तथा 6000 आरपीएम पर 80.76 PS का पावर जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया है।
New Maruti Suzuki Eeco Mileage
नई मारुति सुजुकी ईको का एस-सीएनजी वर्जन 27.05 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है तथा पेट्रोल वर्जन 20.20 kmpl का माइलेज देता है। यह वैन 170 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड दे सकती है, जिसमें 65 लीटर का सीएनजी फ्यूल टैंक क्षमता दिया गया है।
New Maruti Suzuki Eeco Features
मारुति सुजुकी ईको के नए वेरिएंट में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, चाइल्ड लॉक स्लाइडिंग डोर, डोम लैंप के साथ बैटरी सेवर फंक्शन तथा एक नया स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इस वैन में सेफ्टी फीचर्स के लिए रिवर्स पार्किंग सेंसर, केबिन एयर फिल्टर, ड्यूल एयरबैग, चाइल्ड लॉक, इल्यूमिनेटेड हैजर्ड स्विच, रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट तथा स्लाइडिंग दरवाजे दिए गए हैं।
also read –
- 50MP OIS कैमरा तथा 6000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy F34 स्मार्टफोन
- दमदार फीचर्स से लैस Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन की सेल हुई शुरू, 15 हजार रुपए की कर सकते हैं बचत
New Maruti Suzuki Eeco Price Details
नई मारुति सुजुकी ईको के 5-सीटर वैन का एक्स शोरूम प्राइस 5,13,200 रूपए तथा ईको-7 सीटर वैन का एक्स शोरूम प्राइस 5,42,200 रूपए है। इसी प्रकार ईको 5-सीटर एसी सीएनजी का एक्स शोरूम प्राइस 6,44,200 रूपए तथा ईको कार्गो एसी सीएनजी का एक्स शोरूम प्राइस 6,65,200 रूपए है।