6000mAh की बैटरी तथा 16GB RAM के साथ लॉन्च हुआ iQOO Z9 Turbo स्मार्टफोन 

iQOO Z9 Turbo – आइकू ने बाजार में तहलका मचाने के लिए एक नया फोन आइकू Z9 टर्बो लॉन्च किया है। इस फोन को चीन में लॉन्च किया गया है, जिसमें फेस रिकॉग्निशन फीचर के साथ In-Display फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 

आइकू Z9 टर्बो स्मार्टफोन का वजन 194.9 ग्राम तथा डायमेंशन 163.72×75.88×7.98mm है। इस स्मार्टफोन में प्रीमियम चिपसेट मॉडल के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है तथा फोन को पावर देने के लिए 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 2 दिन का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है।

आइकू का यह स्मार्टफोन GSM+GSM (हाइब्रिड स्लॉट) और डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है तथा फोन में 12GB Extra Virtual RAM सपोर्ट के साथ IP64 का डस्ट रेसिस्टेंट सपोर्ट मिलता है।

तो आज इस लेख में हम आपको चीन में लॉन्च हुए iQOO Z9 Turbo स्मार्टफोन के सभी फीचर्स के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे।

iQOO Z9 Turbo Smartphone Camera, Display & Colour Features Detail 

iQOO Z9 Turbo

आइकू Z9 टर्बो स्मार्टफोन में पीछे की तरफ नया सोनी एलवाईटी-600 सेंसर का 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। कैमरा की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए Panorama और HDR जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फ्रंट साइड में स्क्रीन फ्लैश के साथ 16-मेगापिक्सल का पंच होल कैमरा मिलता है। 

इस स्मार्टफोन में DT-Star 2 Plus ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 6.78 इंच का कलर एमोलेड स्क्रीन और 453 पीपीआई की पिक्सल डेंसिटी दी गई है, जिसकी पिक्सल रेजोल्यूशन क्षमता 1260×2800 तथा रिफ्रेश रेट क्षमता 120 हर्ट्ज की है।

आइकू Z9 टर्बो स्मार्टफोन को ब्लैक, मिंट और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

iQOO Z9 Turbo Smartphone Battery, Processor & Extra Features Detail 

आइकू Z9 टर्बो स्मार्टफोन में 80W फ्लैश चार्ज तथा 7.5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन3 का लेटेस्ट प्रोसेसर मॉडल दिया गया है, जो Android 14 पर बेस्ड ओरिजिन ओएस पर कार्य करता है।

आइकू Z9 टर्बो स्मार्टफोन में 16GB तक रैम के साथ 512GB तक स्टोरेज दिया गया है।

आइकू के इस फोन में कनेक्टिविटी फीचर के तौर पर एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, बेइदौ, गैलीलियो, ग्लोनास तथा ब्लूटूथ 5.4 का सपोर्ट दिया गया है।

Also Read –

iQOO Z9 Turbo Smartphone Price Detail 

आइकू Z9 टर्बो स्मार्टफोन कुल चार वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें (12GB RAM + 256GB Storage वाले स्मार्टफोन की कीमत 1,999 CNY (लगभग 23,000 रुपया) है तथा (12GB RAM + 512GB Storage वाले स्मार्टफोन की कीमत 2,399 CNY (लगभग 28,120 रुपया) है।

इसी प्रकार (16GB RAM + 256GB Storage वाले स्मार्टफोन की कीमत 2,999 CNY (लगभग 26,000 रुपया) है तथा (16GB RAM + 512GB Storage वाले स्मार्टफोन की कीमत 2,599 CNY (लगभग 29,000 रुपया) है। यह स्मार्टफोन चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Leave a Comment