6000mAh की बैटरी और 16GB रैम के साथ चीन में लॉन्च हुआ iQOO Z9 Turbo स्मार्टफोन 

Telegram (Join Now) Join Now
WhatsApp (Join Now) Join Now

iQOO Z9 Turbo – ने चीन में प्रीमियम मॉडल वाला एक नया स्मार्टफोन iQOO Z9 Turbo लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को 4 वेरिएंट में पेश किया गया है। फोन में एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ग्लोनास, जीपीएस तथा वाई-फाई 6 का कनेक्टिविटी ऑप्शन दिया गया है।

आइकू Z9 टर्बो स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 का प्रोसेसर, 6000mAh की बैटरी, 6.78 इंच का डिस्प्ले तथा 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन का वजन 194.9 ग्राम और डाइमेंशन 163.72 × 75.88 × 7.98mm है।

आइकू के इस स्मार्टफोन में GSM+GSM (हाइब्रिड स्लॉट) तथा डुअल सिम टाइप दिया गया है तथा यह फोन IP64 रेटिंग के साथ आता है। फोन में यूएसबी चार्जिंग के साथ IR Blaster का भी सपोर्ट मिलता है।

तो आइए इस लेख में iQOO Z9 Turbo स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है ।

iQOO Z9 Turbo Smartphone Camera, Display & Colour Features Detail 

आइकू Z9 टर्बो स्मार्टफोन में आगे की तरफ स्क्रीन फ्लैश के साथ 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है तथा रियर साइड में सोनी LYT-600 सेंसर के साथ 50MP का वाइड एंगल कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है। 

इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच एमोलेड स्क्रीन के साथ 1260×2800 पिक्सल का रेजोल्यूशन तथा 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट दिया गया है तथा यह फोन 453 PPI की पिक्सल डेंसिटी तथा DT-Star2 Plus ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है, जो फोन को सुरक्षित बनाए रखने में सहायक होता है।

iQOO Z9 Turbo स्मार्टफोन को ब्लैक, मिंट तथा व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

iQOO Z9 Turbo Smartphone Battery, Processor & Extra Features Detail 

iQOO Z9 Turbo

आइकू Z9 टर्बो स्मार्टफोन में 80W फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी दी गई है, साथ ही फोन में 7.5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 3 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 8s जेन 3 का चिपसेट दिया गया है, जो Adreno 735 ग्राफिक्स के साथ आता है। यह फोन फनटच ओएस 14 पर बेस्ड एंड्रॉयड v14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है।

आइकू Z9 टर्बो स्मार्टफोन में 16GB RAM के साथ 512GB का स्टोरेज दिया गया है। फोन में 12GB का वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलता है, साथ ही स्मार्टफोन में फेस रिकॉग्निशन फीचर और In-Display फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

also read –

iQOO Z9 Turbo Smartphone Price & Discount Features Detail 

आइकू Z9 टर्बो स्मार्टफोन के (12GB RAM + 256GB Storage) वेरिएंट की कीमत 1,999 CNY (लगभग 23,000 भारतीय रुपए) है तथा (16GB RAM + 256GB Storage) वेरिएंट की कीमत 2,999 CNY (लगभग 26,000 भारतीय रुपए) है। इसी प्रकार (16GB RAM + 512GB Storage) वेरिएंट की कीमत 2,599 CNY (लगभग 29,000 भारतीय रुपए) है।

इस स्मार्टफोन को 24 अप्रैल 2024 को चीन में लॉन्च किया गया था, फिलहाल यह फोन भारत में उपलब्ध नहीं है। भारत में इस फोन की उपलब्धता होने के पश्चात फोन की कीमत और डिस्काउंट के बारे में जानकारी मिलेगी।

Telegram (Join Now) Join Now
WhatsApp (Join Now) Join Now

TechVoxe: Your go-to source for the latest smartphone news, reviews, and trends. Stay updated with TechVoxe!

Leave a Comment