iQOO 12 Smartphone – आइकू कंपनी ने हाल में ही एक नया स्मार्टफोन आइकू 12 लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में हाई स्पीड प्रोसेसर दिया गया है तथा स्मार्टफोन के तापमान को नियंत्रित करने के लिए कूलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है तथा डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए कंपनी ने Wet Touch Technology का इस्तेमाल किया है।
तो आइए इस लेख में iQOO 12 स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में जानते हैं।
iQOO 12 Smartphone Features And Specification
Camera – आइकू 12 स्मार्टफोन के रियर साइड में ऑटोफोकस के साथ 50MP+64MP+50MP का तीन कैमरा दिया गया है तथा फ्रंट में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 16MP का कैमरा मिलता है।
Battery – आइकू के इस स्मार्टफोन में 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है।
Colour Option – आइकू 12 स्मार्टफोन को Legend तथा Alpha कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
Display – आइकू 12 स्मार्टफोन में 1260×2800 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.78 इंच का कलर LTPO एमोलेड स्क्रीन दिया गया है, जो 89.6% स्क्रीन टू बॉडी रेशियों और 453 PPI की पिक्सल Density के साथ आता है।
Processor – आइकू के इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 Gen3 चिपसेट मॉडल दिया गया है।
RAM And ROM – आइकू 12 स्मार्टफोन को 12GB/16GB रैम तथा 256GB/512GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है।
also read –
- बेहतरीन गेमिंग चिपसेट और जबरदस्त कैमरा परफॉर्मेंस के साथ लांच हुआ iQOO Neo 7 Pro स्मार्टफोन
- 6000mAh की बैटरी तथा 16GB RAM के साथ लॉन्च हुआ iQOO Z9 Turbo स्मार्टफोन
iQOO 12 Smartphone Price Detail
आइकू 12 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 50,999 रूपए है तथा (16GB+512GB) वेरिएंट वाले स्मार्टफोन की कीमत 55,999 रूपए है।
Disclaimer: The information in this article is based on news, techvoxe do not guarantee its accuracy.