IP69 रेटिंग तथा वाइड कलर P3 डिस्प्ले के साथ लॉन्च होगा एप्पल का नया मॉडल iPhone SE 4

iPhone SE 4 – एप्पल कम्पनी बहुत जल्द एक नया मॉडल आईफोन एसई 4 लॉन्च करने वाली है, जिसमें Smart HDR 4, एप्पल जीपीयू तथा हेक्सा कोर प्रोसेसर देखने को मिल सकता है।

तो आइए इस आर्टिकल में iPhone SE 4 स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स के बारे में जानते हैं।

iPhone SE 4 Smartphone Features And Specification 

iPhone SE 4

Camera – आईफोन एसई 4 स्मार्टफोन के रियर साइड में Auto Focus और f/1.8 अपर्चर के साथ 48MP का कैमरा मिल सकता है तथा फ्रंट में एप्पल कम्पनी द्वारा 12MP का कैमरा दिया जा सकता है। 

Battery – एप्पल के इस स्मार्टफोन में 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 3279mAh की बैटरी दी जा सकती है। 

Colour Option – आईफोन एसई 4 स्मार्टफोन के कलर वेरिएंट के बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Display – आईफोन एसई 4 स्मार्टफोन में 1170×2532 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.1 इंच का कलर OLED स्क्रीन दिया जा सकता है, जो 65.4% स्क्रीन टू बॉडी रेशियों और 457 PPI की पिक्सल Density के साथ आ सकता है।  

Processor – एप्पल के इस स्मार्टफोन में Apple Bionic A18 का चिपसेट मॉडल दिया जा सकता है।

RAM And ROM – आईफोन एसई 4 स्मार्टफोन को 4GB रैम तथा 64GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जा सकता है।  

Also Read –

iPhone SE 4 Smartphone Price Detail 

आईफोन एसई 4 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 49,990 रूपए तक हो सकती है। एप्पल का यह स्मार्टफोन संभवतः मार्च 2025 तक लॉन्च हो सकता है।

Disclaimer: The information in this article is based on news, techvoxe do not guarantee its accuracy.

Leave a Comment