4K Dolby Vision वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट और डायनेमिक आइलैंड फीचर के साथ लॉन्च हुआ iPhone 16 Smartphone

iPhone 16 Smartphone – एप्पल ने भारत में आईफोन 16 को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में डायनेमिक आइलैंड फीचर के साथ एल्युमिनियम फ्रेम डिजाइन दिया गया है तथा कैमरा के साथ Smart HDR 5 का सपोर्ट मिलता है और बहुत सारे कस्टमाइजेबल फिल्टर दिए गए हैं। एप्पल के इस फोन में IP68 रेटिंग के साथ सेटेलाइट कनेक्टिविटी दी गई है।

तो आइए इस लेख में iPhone 16 स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

iPhone 16 Smartphone Features And Specification

iPhone 16 Smartphone

Camera – आईफोन 16 स्मार्टफोन में पीछे की तरफ 48MP+12MP का दो कैमरा मिलता है तथा फ्रंट की तरफ 12MP का सिंगल कैमरा दिया गया है। 

Battery – इस स्मार्टफोन में 25W वायरलेस चार्जिंग  सपोर्ट के साथ 3561mAh की बैटरी दी गई है। 

Colour Option – आईफोन 16 स्मार्टफोन को 

White, Pink, Black, Ultramarine तथा Teal कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

Display – आईफोन 16 स्मार्टफोन में Ceramic Shield glass (2024 gen) प्रोटेक्शन के साथ 6.1 इंच का कलर OLED स्क्रीन दिया गया है, जो 461 पीपीआई की पिक्सल डेंसिटी और 1179×2556 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है।  

Processor – फोन में एप्पल Bionic A18 चिपसेट मॉडल दिया गया है।

RAM And ROM – आईफोन 16 स्मार्टफोन को 8GB रैम तथा 128GB/256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है।  

Also Read –

iPhone 16 Smartphone Price Detail 

iPhone 16 स्मार्टफोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारतीय बाजार में 79,900 रूपए है तथा 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रूपए है। 

Disclaimer: The information in this article is based on news, techvoxe do not guarantee its accuracy.

Leave a Comment