डायनामिक आइलैंड फीचर के साथ लॉन्च हुआ iPhone 15 Smartphone स्मार्टफोन 

iPhone 15 Smartphone – एप्पल कम्पनी ने टाइप-सी पोर्ट और डायनामिक आइलैंड फीचर के साथ iPhone 15 को लॉन्च किया है। नए पोर्ट्स तथा डिजाइन के साथ स्मार्टफोन में 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है। इस स्मार्टफोन में आपको शानदार गेमिंग अनुभव मिलेगा तथा मल्टीटास्किंग में भी आपको परेशानी नहीं होगी।

तो आइए इस आर्टिकल में iPhone 15 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

iPhone 15 Smartphone Features And Specification 

iPhone 15 Smartphone
iPhone 15 Smartphone

Camera – आईफोन 15 स्मार्टफोन के रियर साइड में 48MP+12MP का दो कैमरा मिलता है तथा फ्रंट की तरफ सेल्फी लेने के लिए 12MP का कैमरा दिया गया है। 

Battery – इस स्मार्टफोन में 15W MagSafe Charging सपोर्ट के साथ 3349mAh की बैटरी दी गई है। 

Colour Option – आईफोन 15 स्मार्टफोन को Black, Blue, Green, Yellow तथा Pink कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

Display – आईफोन 15 स्मार्टफोन में Ceramic Shield front प्रोटेक्शन के साथ 6.1 इंच का कलर सुपर Retina OLED स्क्रीन दिया गया है, जो 1179×2556 पिक्सल रेजोल्यूशन और 460 पीपीआई की पिक्सल Density के साथ आता है।  

Processor – फोन में एप्पल Bionic A16 चिपसेट मॉडल दिया गया है।

RAM And ROM – आईफोन 15 स्मार्टफोन को 128GB/256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट तथा 6GB रैम में पेश किया गया है।  

Also Read –

iPhone 15 Smartphone Price Detail 

iPhone 15 स्मार्टफोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारतीय बाजार में 60,999 रूपए है तथा टॉप मॉडल 512GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 87,900 रूपए है। 

Disclaimer: The information in this article is based on news, techvoxe do not guarantee its accuracy.

Leave a Comment