एप्पल कम्पनी ने एचडीआर सपोर्ट तथा स्मूथ डिस्प्ले के साथ आईफोन 15 प्रो मैक्स को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में डायनेमिक आइलैंड फीचर के साथ प्रो-मोशन सपोर्ट दिया गया है। एप्पल के इस स्मार्टफोन की बॉडी ग्रेड 5 टाइटेनियम की बनी हुई है।
तो आइए इस लेख में iPhone 15 Pro Max स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में जानते हैं।
iPhone 15 Pro Max Smartphone Features And Specification
Camera – आईफोन 15 प्रो मैक्स स्मार्टफोन के रियर साइड में ऑटोफोकस के साथ 48MP+12MP+ 12MP का तीन कैमरा दिया गया है तथा फ्रंट में LED Flash के साथ 12MP का Selfie Camera दिया गया है।
Battery – इस स्मार्टफोन में 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4441mAh की बैटरी दी गई है।
Colour Option – आईफोन 15 प्रो मैक्स स्मार्टफोन को ब्लैक टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम तथा नेचुरल टाइटेनियम कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
Display – आईफोन 15 प्रो मैक्स स्मार्टफोन में प्रो-मोशन टेक्नोलॉजी के साथ 6.7 इंच का कलर सुपर रेटीना XDR OLED स्क्रीन दिया गया है, जिसके साथ 460 पीपीआई की पिक्सल डेंसिटी तथा 1290×2796 का पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है।
Processor – फोन में Apple Bionic A17 Pro चिपसेट मॉडल दिया गया है।
RAM And ROM – आईफोन 15 प्रो मैक्स स्मार्टफोन में 12GB रैम तथा 256GB/512GB और 1TB Storage दिया गया है।
Also Read –
- iPhone 15 जैसा नॉच और दमदार प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च हुआ Xiaomi 14 Civi स्मार्टफोन
- 1TB स्टोरेज वेरिएंट तथा नया कैमरा कंट्रोल बटन के साथ लॉन्च हुआ iPhone 16 Pro Max स्मार्टफोन
iPhone 15 Pro Max Smartphone Price Detail
आईफोन 15 प्रो मैक्स स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत भारत में 1,28,900 रूपए है तथा 1TB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 1,54,900 रूपए है।