Infinix Note 50X 5G – मौजूदा समय में सभी कम्पनियां 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं, इसी क्रम में इंफिनिक्स कंपनी भी एक नया स्मार्टफोन इंफिनिक्स नोट 50X 5G लॉन्च करने वाली है, जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ एआई लेंस, 6.82 इंच का कलर एमोलेड स्क्रीन और 5100mAh की बैटरी दी जा सकती है।
तो आइए इस लेख में Infinix Note 50X 5G स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Infinix Note 50X 5G Smartphone Camera, Battery & Colour Features Detail
इंफिनिक्स नोट 50X 5G स्मार्टफोन में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 16MP का Front Camera दिया जा सकता है तथा रियर साइड में AI Lens के साथ 50MP का वाइड एंगल कैमरा और ऑटोफोकस के साथ 2MP का मैक्रो कैमरा मिल सकता है, जो 20X Digital Zoom सपोर्ट के साथ आ सकता है।
इंफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में 33W Fast Charging क्षमता के साथ 5100mAh की बैटरी दी जा सकती है।
अपकमिंग स्मार्टफोन इंफिनिक्स नोट 50X 5G को Stardust Brown और Aqua Green कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
Infinix Note 50X 5G Smartphone Display, Processor & Extra Features Detail
इंफिनिक्स नोट 50X 5G स्मार्टफोन में 6.82 इंच का Color AMOLED Screen (1B Colors) दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 93.8% का स्क्रीन टू बॉडी रेशियों, 387 ppi की पिक्सल डेंसिटी, 1080×2406 का पिक्सल रेजोल्यूशन और 2000 nits की पीक ब्राइटनेस दी जा सकती है।
फोन में 2.4 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर और Qualcomm Snapdragon 6s चिपसेट दिया जा सकता है, जो Arm Mali-G714 ग्राफिक्स के साथ आ सकता है। इंफिनिक्स का यह स्मार्टफोन संभवतः Android v15 OS पर कार्य कर सकता है।
also read –
- मिलिट्री ग्रेड की मजबूती और स्टाइलिश डिजाइन के साथ मात्र 12,999 रुपए में खरीदें OPPO K12x स्मार्टफोन
- मात्र 15 हजार रुपए में खरीदें 108-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा वाला Realme 12 5G स्मार्टफोन
इंफिनिक्स नोट 50X 5G स्मार्टफोन में 128GB/256GB की स्टोरेज कैपेसिटी के साथ 12GB RAM दिया जा सकता है। कनेक्टिविटी फीचर के तौर पर स्मार्टफोन में GRPS, Wi-Fi 7 तथा USB Tethering का सपोर्ट मिल सकता है।
Infinix Note 50X 5G Smartphone Price Detail
इंफिनिक्स नोट 50X 5G स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत भारतीय बाजार में 15,990 रुपए तक हो सकती है। इंफिनिक्स कंपनी द्वारा आधिकारिक तौर पर लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की गई है।