Hero Splendor Second Hand Bike – भारत में हीरो स्प्लेंडर बाइक की बिक्री सबसे अधिक होती है। हीरो मोटोकॉर्प स्प्लेंडर सीरीज के तहत Splendor iSmart, Splendor Plus Canvas, Splendor, New Super Splendor, Super Splendor जैसी पांच बाइक्स की बिक्री करती है।
हीरो स्प्लेंडर के सभी बाइक्स का एक्स शोरूम प्राइस लगभग 70,000 रूपए से लेकर 95,000 रूपए के बीच में है, ऐसे में जिन लोगों के पास कम बजट होता है, वह लोग इस बाइक को नहीं खरीद पाते हैं।
हालांकि अब आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इस लेख में हम आपको 3 ऐसे प्लेटफार्म के बारे में बताएंगे, जहां से आप Hero Splendor Second Hand Bike को खरीद सकते हैं।
Top 3 Platform for Buy Hero Splendor Second Hand Bike
1. Droom ऐप से 23,000 रुपए में खरीदें स्प्लेंडर
Droom एक ऑनलाइन ऑटोमोबाइल मार्केटप्लेस है, जहां से आप किसी भी नए अथवा पुराने व्हीकल को खरीद अथवा बेच सकते हैं। इस प्लेटफार्म में आप Hero Splendor Second Hand Bike को सर्च कर सकते हैं, यहां पर आपको फिल्टर का भी ऑप्शन मिलता है, जहां पर आप प्राइस रेंज निर्धारित कर सकते हैं, साथ ही आप मॉडल का भी चयन कर सकते हैं।
इस ऐप में आपको 25,000 रूपए से लेकर 90,000 रुपए के प्राइस रेंज में हीरो स्प्लेंडर की बाइक मिल सकती है। आप अपने बजट तथा अपनी जरूरत के मुताबिक हीरो स्प्लेंडर की सेकंड हैंड बाइक को खरीद सकते हैं।
2. Facebook Marketplace से 12 हजार रुपए में खरीदे स्प्लेंडर बाइक
फेसबुक मार्केटप्लेस फेसबुक का ही एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जहां से आप किसी भी सामान की खरीद बिक्री कर सकते हैं, जिसमें व्हीकल भी शामिल है, यहां पर आप डीलर से फोन अथवा मैसेज के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं और बाइक की कंडीशन और उसके प्राइस के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।
फेसबुक मार्केटप्लेस पर आपको 2007 मॉडल वाली बाइक 12,000 रूपए में मिल सकती है, हालांकि यदि आप 2013 मॉडल वाली बाइक खरीदना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको 25,000 रूपए से लेकर 30,000 रूपए देने पड़ सकते हैं।
also read –
- POCO F6 5G बेहतरीन फीचर्स और खतरनाक लुक के साथ बना रहा है सबको अपना दीवाना, जाने कीमत
- Samsung की हवा निकालने आ गया Vivo का Vivo Y78m स्मार्टफोन, मिलेगा 50MP कैमरा, 5000mAh की तगड़ी बैटरि
3. Olx से मात्र 11,000 रूपए में खरीदे स्प्लेंडर
ओएलएक्स एक ऐसा मार्केट प्लेस है, जहां से किसी भी सामान को खरीदा और बेचा जा सकता है। इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत है, कि यहां पर आप अपने नजदीकी लोकेशन में भी स्प्लेंडर बाइक को सर्च कर सकते हैं। साल 2007 मॉडल वाली बाइक आपको 11,000 रूपए में मिल सकती है और यदि आपके पास अधिक बजट है, तो आप 2013 मॉडल वाला बाइक भी खरीद सकते हैं।