16GB रैम और 7 साल तक एंड्रॉयड अपडेट के साथ भारत में लॉन्च हुआ Google Pixel 9 Pro XL स्मार्टफोन 

Google Pixel 9 Pro XL – गूगल ने पिक्सल 9 सीरीज के तहत भारत में एक नया स्मार्टफोन गूगल पिक्सल 9 प्रो XL लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 8K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ Ultra Wideband चिप दिया गया है। फोन का कुल वजन 221 ग्राम है।

Google Pixel 9 Pro XL

तो आइए इस आर्टिकल में Google Pixel 9 Pro XL स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Google Pixel 9 Pro XL Smartphone Features And Specification 

Camera – गूगल पिक्सल 9 प्रो XL स्मार्टफोन के रियर साइड में 50MP+48MP+48MP का तीन कैमरा मिलता है तथा फ्रंट की तरफ 42MP का कैमरा दिया गया है। 

Battery – इस स्मार्टफोन में 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5060mAh की बैटरी दी गई है। 

Colour Option – गूगल पिक्सल 9 प्रो XL स्मार्टफोन को Hazel, Obsidian, Porcelain तथा Rose Quartz कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

Display – गूगल पिक्सल 9 प्रो XL स्मार्टफोन में 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट और 6.8 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2992×1344 पिक्सल है। 

Processor – फोन में Google Tensor G4 चिपसेट मॉडल दिया गया है।

RAM And ROM – गूगल पिक्सल 9 प्रो XL स्मार्टफोन को 16GB रैम तथा 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है।  

Also Read –

Google Pixel 9 Pro XL Smartphone Price Detail 

गूगल पिक्सल 9 प्रो XL स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 1,24,999 रूपए है तथा टॉप मॉडल (16GB+512GB) स्मार्टफोन की कीमत 1,39,999 रूपए है।

Leave a Comment