Google Pixel 9 Pro XL – गूगल ने पिक्सल 9 सीरीज के तहत भारत में एक नया स्मार्टफोन गूगल पिक्सल 9 प्रो XL लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 8K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ Ultra Wideband चिप दिया गया है। फोन का कुल वजन 221 ग्राम है।
तो आइए इस आर्टिकल में Google Pixel 9 Pro XL स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Google Pixel 9 Pro XL Smartphone Features And Specification
Camera – गूगल पिक्सल 9 प्रो XL स्मार्टफोन के रियर साइड में 50MP+48MP+48MP का तीन कैमरा मिलता है तथा फ्रंट की तरफ 42MP का कैमरा दिया गया है।
Battery – इस स्मार्टफोन में 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5060mAh की बैटरी दी गई है।
Colour Option – गूगल पिक्सल 9 प्रो XL स्मार्टफोन को Hazel, Obsidian, Porcelain तथा Rose Quartz कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
Display – गूगल पिक्सल 9 प्रो XL स्मार्टफोन में 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट और 6.8 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2992×1344 पिक्सल है।
Processor – फोन में Google Tensor G4 चिपसेट मॉडल दिया गया है।
RAM And ROM – गूगल पिक्सल 9 प्रो XL स्मार्टफोन को 16GB रैम तथा 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है।
Also Read –
- Oppo F27 Pro : 4500 mAh बैटरी और 64 MP कैमरे वाला यह दमदार फोन लॉन्च, जाने कीमत
- भारत में लॉन्च हुआ Vivo Y28 स्मार्टफोन, फोन में मिलेगा 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी
Google Pixel 9 Pro XL Smartphone Price Detail
गूगल पिक्सल 9 प्रो XL स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 1,24,999 रूपए है तथा टॉप मॉडल (16GB+512GB) स्मार्टफोन की कीमत 1,39,999 रूपए है।