न्यू हिंदी मूवी देखने वाला ऐप डाउनलोड करें | Free Me New Movie Dekhne Wala App Hindi Download
आज इस आर्टिकल में हम आपको मूवी देखने वाले ऐप (Movie Dekhne Wala App) के बारे में जानकारी देंगे, जिससे आप सभी हॉलीवुड अथवा बॉलीवुड मूवी को आसानी के साथ HD quality में देख पाएंगे।
तो चलिए अब बिना देरी किए हुए इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और मूवी देखने वाले ऐप (Movie Dekhne Wala App) के बारे में विस्तार से जानते हैं, जिनमें से कुछ ऐप्स को आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं और कुछ ऐप्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको प्रीमियम खरीदना होगा।
New Movie Dekhne Wala Apps | मूवी देखने वाला ऐप डाउनलोड करें
दोस्तों पहले के समय में लोगों को मूवी देखने के लिए सिनेमा हॉल में जाना पड़ता था और पैसे देकर मूवी देखना पड़ता था, लेकिन फ्री मूवी डाउनलोड करने वाला ऐप आने के बाद से सभी चीजें काफी तेजी से बदल गई और मूवी देखना भी काफी आसान हो गया है।
वर्तमान समय में लोग अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके आसानी के साथ मूवी देख सकते हैं और मूवी देखने के लिए उन्हें समय की भी पाबंदी नहीं होती है, कोई भी व्यक्ति 24 घंटे के अंदर कभी भी मूवी देख सकता है।
चलिए फिर जानते है कि न्यू हिंदी मूवी देखने करने वाला कौन सा है?
#1. Amazon Prime Video (New Movie Dekhne Wala App)
Amazon Prime Video भारत का दूसरा सबसे बड़ा Ott platform हैं, जिसमें आप exclusive movies और TV Shows को देख सकते हैं, इसके अतिरिक्त आप Stand-Up Comedy और हॉलीवुड फिल्मों को भी देख सकते हैं।
इस ऐप को आप अपने मोबाइल फोन, लैपटॉप अथवा टेबलेट में चला सकते हैं और किसी भी मूवी को डाउनलोड करके उसे बिना इंटरनेट की सहायता से भी देख सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आप Amazon Prime का लाभ उठा सकते हैं और Kindle प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके किसी भी ई – बुक को आसानी के साथ पढ़ सकते हैं।
इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको इस ऐप का Subscription खरीदना होगा, उसके पश्चात आप किसी भी मूवी को बिना विज्ञापन के देख सकते हैं। इस ऐप की सबसे खास बात है, कि इसमें आप 1 महीने के लिए किसी भी मूवी को फ्री में देख सकते हैं।
इस ऐप को अमेजॉन कंपनी ने साल 2016 में लांच किया था और अब तक पूरी दुनिया में इस ऐप के 50 करोड़ से भी अधिक यूजर्स हो गए हैं। इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आप इसे Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।
Amazon Prime Video ऐप की प्रमुख विशेषताएं:
- इस ऐप में आप किसी भी हाॅलीवुड अथवा बॉलीवुड मूवी को डाउनलोड कर सकते हैं और उसे ऑफलाइन देख सकते हैं।
- आप US TV series को देख सकते हैं।
- आप X-Ray फीचर का इस्तेमाल करके किसी भी मूवी को track कर सकते हैं।
- इस ऐप के द्वारा आप Original Content को देख सकते हैं।
#2. Netflix (Movies Dekhne Ka App)
मूवी देखने के लिए Netflix सबसे पॉपुलर ऐप है, इस ऐप में आप सभी TV episodes को भी देख सकते हैं। Netflix पर हमेशा नए-नए मूवी अपलोड होते रहते हैं, जिससे आप हमेशा नये- नये कंटेंट को देख सकते हैं।
इस ऐप में आप किसी भी समय मूवी को देख सकते हैं, इसमें आपको मूवी देखने के दौरान विज्ञापन नहीं दिखाए जाते हैं, जिससे आप बिना किसी ब्रेक के पूरी मूवी देख सकते हैं।
Netflix ऐप में पहली बार अकाउंट बनाने पर आपको 30 दिन के लिए फ्री ट्रायल मिलता है, जिससे आप किसी भी प्रीमियम मूवी को फ्री में देख सकते हैं, 30 दिन के पश्चात आप इस ऐप का सब्सक्रिप्शन प्लान खरीद सकते हैं।
यदि आप अपने मोबाइल फोन में इस ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आप ₹199 में monthly सब्सक्रिप्शन प्राप्त कर सकते हैं।
इस ऐप को भारत के लोग बहुत अधिक पसंद करते हैं और यह ऐप 190 से भी अधिक देशों में स्ट्रीमिंग की सुविधा प्रदान करता है और अब तक इस ऐप के 100 करोड़ से भी अधिक यूजर्स हो गए है। आप इस ऐप को Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।
Netflix ऐप की प्रमुख विशेषताएं
- Netflix पर आप हिंदी भाषा में मूवी देख सकते हैं।
- इस ऐप में हमेशा नए-नए TV shows और Movies को add किया जाता हैं।
- आप सभी डिवाइस में इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इस ऐप में आप नई मूवी के बारे में नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते हैं।
#3. Sony LIV (Free Me Movie Dekhne Wala App)
Sony LIV एक entertainment ऐप है, जिसमें आप सभी तरह के सीरियल, मूवी और वेब सीरीज को देख सकते हैं, इसके अतिरिक्त आप सभी क्रिकेट मैच को भी आसानी के साथ देख सकते हैं।
इस ऐप में आप Sony के सभी प्रमुख चैनल जैसे Sony Six, Sony MAX, Sony SAB, Sony Pal, Sony Wah जैसे चैनल को आसानी के साथ अपने मोबाइल फोन में access कर सकते हैं।
Sony LIV ऐप में आपको मूवी देखने के लिए इस ऐप का सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदना होगा, जिसमें आप अपने बजट के अनुसार monthly अथवा yearly प्लान खरीद सकते हैं। इस ऐप में आप ₹299 में monthly subscription प्राप्त कर सकते हैं।
इस ऐप को आप हिंदी, मराठी, मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ आदि भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं और ऑनलाइन मूवी देख सकते हैं।
यह ऐप पिछले कई सालों से मूवी देखने के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन लॉकडाउन के बाद से यह ऐप बहुत अधिक लोकप्रिय हो गया और इसके यूजर्स की संख्या भी बहुत अधिक बढ़ गई।
इस ऐप के अब तक 10 करोड़ से भी अधिक यूजर्स हो गए हैं और इस ऐप को 4.2 की रेटिंग प्राप्त है। इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आप इसे Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।
Sony LIV ऐप की प्रमुख विशेषताएं
- आप 100+ new shows & movies को देख सकते हैं।
- इस ऐप में आप live sports को देख सकते हैं।
- इस ऐप में आपको 4000+ hours का कंटेंट मिलता है।
- आप मनोरंजन करने के लिए गेम भी खेल सकते हैं।
#4. Voot (Movie Dekhne Ka App)
Voot एक प्रकार का वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप है, जिसमें आप मूवी, सीरियल और किड्स शो जैसी चीजों को देख सकते हैं, इसके अलावा आप Big Boss 16 को भी फ्री में देख सकते हैं।
इस ऐप की सबसे बढ़िया बात है, कि यदि आप किसी मूवी को ऑफलाइन देखना चाहते हैं, तो आप मूवी को डाउनलोड करके उसे अपने मोबाइल फोन में रख सकते हैं और आप उसे कभी भी देख सकते हैं।
आप सभी live tv channel जैसे Colors TV, Cineplex, MTV, Comedy Central को इस ऐप में देख सकते हैं, इसके अतिरिक्त आप International shows का भी लुफ्त उठा सकते हैं।
इस ऐप में आप बहुत सारे मूवी को फ्री में देख सकते हैं, लेकिन यदि आप सभी ब्लॉकबस्टर मूवी को देखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको इस ऐप का सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदना पड़ेगा।
इस ऐप की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और इस ऐप को डाउनलोड करने वालों की संख्या 10 करोड़ के पार पहुंच गई है, लोगों ने इस ऐप 3.9 की रेटिंग दी है। आप इस ऐप को Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।
Voot ऐप की प्रमुख विशेषताएं
- आप अपनी भाषा में ब्लॉकबस्टर मूवी को देख सकते हैं।
- इस ऐप में आप Shark Tank, Super Pumped जैसे global shows को देख सकते हैं।
- आप record breaking reality shows को देख सकते हैं।
- Voot ऐप में आपको कस्टमर सपोर्ट की सुविधा मिलती है।
#5. ZEE5 (Movie Dekhne Wala App)
यदि आप किसी भी latest movie को देखना चाहते हैं, तो यह ऐप आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इस ऐप में आप सभी TV shows और 200 से भी अधिक वेब सीरीज को देख सकते हैं।
आप अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके 40 से भी अधिक न्यूज़ चैनल को देख सकते हैं, इसके अलावा आप पसंदीदा हिंदी गाने को भी सुन सकते हैं।
इस ऐप में आपको Smart Search का ऑप्शन मिलता है, जिससे आप किसी भी मूवी को सर्च कर सकते हैं और टीवी सीरियल के एपिसोड को भी खोज सकते हैं।
इस ऐप को आप 12 अलग-अलग भारतीय भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं और यदि आपको किसी भाषा को समझने में कठिनाई होती है, तो आप Subtitle On कर सकते हैं और किसी भी मूवी को अपने भाषा में देख सकते हैं।
ZEE5 ऐप को आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं और फ्री में इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन यदि आप अधिक फीचर्स प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप इस ऐप का सब्सक्रिप्शन प्लान खरीद सकते हैं।
ZEE5 ऐप की प्रमुख विशेषताएं
- आप 4K quality में किसी मूवी को डाउनलोड कर सकते हैं।
- आप ZEE network के सभी लोकप्रिय शो को देख सकते हैं।
- आप 1500+ TV shows और 3900+ movies को देख सकते हैं।
- इस ऐप में आप Upcoming movies के बारे में सूचना प्राप्त कर सकते हैं।
#6. Airtel Xstream (Free Movie Dekhne Wala App)
यदि आप एयरटेल सिम का यूज़ करते हैं और फ्री में मूवी देखना चाहते हैं, तो आप Airtel Xstream ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप का इस्तेमाल करके आप Live TV Channels, Movies, TV shows, Web Series, Live Sports आसानी के साथ देख सकते हैं।
इसके अलावा आप latest Ott web series को भी देख सकते हैं, इस ऐप के 15 से भी अधिक Ott partner हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप फ्री में वेब सीरीज देख सकते हैं।
कुछ समय पहले तक एयरटेल का रिचार्ज बहुत सस्ता था, इसीलिए ₹129 का रिचार्ज कराने पर आपको इस ऐप को फ्री में इस्तेमाल करने का access मिल जाता था।
लेकिन आज के समय में यदि आप ₹239 से अधिक का रिचार्ज कराते हैं, तो आप फ्री में access प्राप्त कर सकते हैं, इसके अलावा इस ऐप का सब्सक्रिप्शन प्लान भी उपलब्ध है, आप उसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस ऐप की लोकप्रियता बहुत अधिक है और इस ऐप के 10 करोड़ से भी अधिक यूजर्स हैं और इस ऐप को 3.7 की रेटिंग प्राप्त है, जो अच्छी रेटिंग मानी जाती है।
इसीलिए यदि आप इस ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इसे Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।
Airtel Xstream ऐप की प्रमुख विशेषताएं
- आप अपने पसंदीदा टीवी शो को Schedule कर सकते हैं।
- इस ऐप में आप फ्री में live news देख सकते हैं।
- इस ऐप में आप trending movies को आसानी के साथ देख सकते हैं।
- आप International content को भी देख सकते हैं।
Airtel Xstream App Details
App Name | Airtel Xstream |
Download Size | 25MB |
Download Number | 10 करोड़ से ज्यादा |
Rating & Review | 3.7 रेटिंग & 10 लाख रिव्यू |
Offered by | Airtel |
Required OS | Android 5.0 and up |
Released On | 05- Aug- 2015 |
also read –
- 2024 में हिंदी पढ़ने वाला गेम और ऐप्स | Hindi Padhne Wala Apps Game
- 5+ इंग्लिश पढ़ने वाला ऐप | English Padhne Wala App Download
FAQs – Movie Dekhne Wala Apps
अब हम आपको मूवी देखने वाला ऐप से संबंधित कुछ सवाल जवाब के बारे में जानकारी देंगे।
#1. फ्री में मूवी देखने वाला ऐप कौन सा है?
फ्री में मूवी देखने के लिए आप Jio Cinema, MX Player ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, इन ऐप्स में आपको सभी पाॅपुलर टीवी चैनल मिलते हैं, जिस पर आप फ्री में मूवी देख सकते हैं।
#2. न्यू मूवी फ्री में कैसे देखें?
यदि आप किसी भी न्यू मूवी को फ्री में देखना चाहते हैं, तो इसके लिए आप Crackle, Pluto TV, Tubi ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं और नई मूवी को देख सकते हैं।
#3. नई मूवी देखने के लिए कौन सी वेबसाइट है?
नई मूवी देखने के लिए आप Netflix का इस्तेमाल कर सकते हैं और सभी latest movie को देख सकते हैं, इसके अलावा आप नई मूवी देखने के लिए Filmyzilla, 9XMovies जैसी वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
#4. साउथ की न्यू मूवी कैसे देखें?
साउथ की नई मूवी देखने के लिए आप विभिन्न ऑनलाइन स्ट्रीमिंग ऐप जैसे Amazon Prime Video और ZEE5 का इस्तेमाल कर सकते हैं और Shivaji, Mahanati जैसे पॉपुलर मूवी को देख सकते हैं।
#5. साउथ में सबसे सुपरहिट मूवी कौन सी है?
साउथ में KGF2, RRR जैसी बहुत सारी सुपरहिट फिल्में हैं, जिसने कुछ समय में ही बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है, लेकिन मौजूदा समय में बाहुबली 2 को सबसे सुपरहिट मूवी माना जाता है।
निष्कर्ष – फ्री में न्यू मूवी देखने वाला ऐप डाउनलोड करें
दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको न्यू हिंदी मूवी देखने वाला ऐप डाउनलोड करने के बारे में जानकारी दी है, जिसका इस्तेमाल करके आप हॉलीवुड अथवा बाॅलीवुड मूवी को देख सकते हैं।
इसके अतिरिक्त हमने आपको गूगल से मूवी डाउनलोड करने के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी है, जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से मूवी डाउनलोड कर सकते हैं।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको मूवी देखने करने वाले ऐप के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें, जिससे उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।