5+ बेस्ट इंग्लिश में बात करने वाला ऐप (फ्री में इंग्लिश सीखें) | English Me Baat Karne Wala App Download

5+ बेस्ट इंग्लिश में बात करने वाला ऐप डाउनलोड करें और फ्री में इंग्लिश सीखें | online English Me Baat Karne Wala App Download 

इसीलिए लोग इंग्लिश में बातचीत सीखने के लिए बहुत सारे कोर्स करते हैं और लाखों रुपए खर्च करते हैं, लेकिन उसके बावजूद भी वह बेहतर ढंग से इंग्लिश नहीं बोल पाते हैं। 

English Me Baat Karne Wala App Download

तो इसीलिए आज हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए इस आर्टिकल में इंग्लिश में बात करने वाला ऐप (English Me Baat Karne Wala App) के बारे में जानकारी देंगे, जिससे आप पूरे आत्मविश्वास के साथ लोगों से बातचीत कर पाएंगे। 

इंग्लिश में बात करने वाला ऐप | English Me Baat Karne Wala App Download

इंग्लिश में बातचीत करने के लिए आपको रोजाना अभ्यास करने की आवश्यकता होती है, जिसके लिए आपको ऐसे लोगों की आवश्यकता होती है, जिनको पहले से ही इंग्लिश आती हो अथवा वह भी इंग्लिश में बात करने के लिए इच्छुक हो। 

इंग्लिश में बातचीत तो सभी लोग करना चाहते है, लेकिन लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या होती है, कि उन्हें बातचीत करने के लिए ऐसे लोग नहीं मिलते हैं, जिनसे वह इंग्लिश में बात कर सके।

इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको इंग्लिश में बात करने वाला ऐप के बारे में जानकारी देंगे, जिससे आप पूरी दुनिया के लोगों के साथ बातचीत कर सकते हैं और इंग्लिश बोलने का अभ्यास कर सकते हैं।

#1. Open Talk App (इंग्लिश में बात करना कैसे सीखे app Download करें)

English Me Baat Karne Wala App Download

Open Talk ऐप का इस्तेमाल करके आप Fluently English बोलना सीख सकते हैं। Open Talk ऐप को मुख्य रूप से उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो अपने दोस्तों अथवा रिश्तेदारों के साथ पूरे आत्मविश्वास के साथ बात नहीं कर पाते हैं।

Open Talk ऐप आपके Speaking English को बूस्ट करने में आपकी सहायता करता है तथा आपको पूरी दुनिया के लोगों के साथ बातचीत करने के लिए एक मंच मुहैया कराता है, जिससे आप लोगों के साथ बातचीत करके उन्हें अपना दोस्त बना सकते हैं।

Open Talk ऐप में आप Gender का चुनाव कर सकते हैं और Real People के साथ इंग्लिश बोलने का अभ्यास कर सकते हैं और उनके साथ Live Audio Chat कर सकते हैं।

यदि कोई व्यक्ति आपका बहुत खास दोस्त बन जाता है और आप उससे हमेशा बात करना चाहते हैं, तो आप उसे अपने favourite list में शामिल कर सकते हैं और उससे कभी भी बात कर सकते हैं।

Open Talk ऐप की सबसे अच्छी बात है, कि आप अपनी GRE and IELTS Vocabulary को भी आसानी के साथ बढ़ा सकते हैं तथा Written English का भी अभ्यास कर सकते हैं।

Open Talk ऐप को साल 2021 में लॉन्च किया गया था और अब तक 10 लाख लोग इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं। Open Talk ऐप को 12 हजार से भी अधिक यूजर्स रिव्यू कर चुके हैं और यूजर्स ने इस ऐप को 4.3 की रेटिंग दी है।

Open Talk App की विशेषताएं 

  • Open Talk ऐप को आप अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं।
  • Open Talk ऐप में आपको Clear & Stable High Quality Voice Call मिलता है।
  • Open Talk ऐप में आपको खुद के आवाज को रिकॉर्ड करने की सुविधा मिलती है।
  • Open Talk ऐप में आप सिक्के कमा सकते हैं तथा 50% off पर सिक्के खरीद सकते हैं।
  • Open Talk ऐप में आपको Live audio conversation का ऑप्शन मिलता है।
  • Open Talk ऐप में आपको Text Chat करने की भी सुविधा मिलती है।

Open Talk App Details

ऐप का नाम (App Name)ओपन टॉक ऐप (Open Talk App)
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads)10L+ (दस लाख से अधिक)
ऐप की साइज (Size)19 एमबी
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Review)4.3+ स्टार रेटिंग और 12 हजार रिव्यू
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड 6.0 और इससे ऊपर के वर्जन
ऑफिशियल डेवलपरJeet Productions 
रिलीज डेट (Released On)18 अगस्त 2021
ऐप का डाउनलोड लिंकDownload link 

#2. English Conversation App 

#2. English Conversation App 

English Conversation ऐप के नाम से ही आप जान चुके होंगे, कि इस ऐप के माध्यम से आप लोगों से अंग्रेजी में बात कर सकते हैं, यह ऐप उन लोगों के लिए सबसे फायदेमंद है, जो इंग्लिश बोलने का अभ्यास करना चाहते हैं। 

English Conversation ऐप में आपको 200 से भी अधिक पाठ मिलते हैं और सभी पाठ अलग-अलग कैटेगरी के होते हैं, जिससे आपको विभिन्न परिस्थितियों में लोगों से बातचीत करने का हुनर सीखने को मिलता है।

English Conversation ऐप में आपको listening exercises मिलता है, जो listening को इंप्रूव करने में आपकी सहायता करता है, इसके अतिरिक्त क्विज के माध्यम से भी आपको अंग्रेजी भाषा को सीखने में सहायता मिलती है। 

वैसे तो English Conversation ऐप का यूजर इंटरफेस काफी आसान है, जिसे कोई भी व्यक्ति आसानी के साथ इस्तेमाल कर सकता है, लेकिन यदि आपको कोई समस्या आती है, तो आप support@talkenglish.com पर अपना संदेश भेज सकते हैं।

English Conversation ऐप को साल 2016 में लॉन्च किया गया था और अब तक English Conversation ऐप के 10 मिलियन से भी अधिक यूजर्स हो गए हैं। 

English Conversation Practice App की विशेषताएं 

  • English Conversation ऐप में आपको Instructional Video मिलता है, जिससे आप वीडियो के माध्यम से इंग्लिश सीख सकते हैं।
  • English Conversation ऐप में आप क्विज में भाग लेकर अंग्रेजी बोलने की प्रैक्टिस कर सकते हैं।
  • English Conversation ऐप में आप recording tool का इस्तेमाल करके अपने प्रोग्रेस को ट्रैक कर सकते हैं।
  • English Conversation ऐप का सब्सक्रिप्शन लेने पर आपको विज्ञापन नहीं दिखाए जाते हैं।

English Conversation Practice App Details

ऐप का नाम (App Name)इंग्लिश कन्वरसेशन प्रैक्टिस ऐप (English Conversation Practice App)
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads)1+cr (एक करोड़ से अधिक)
ऐप की साइज (Size)57 एमबी
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Review)4.3+ स्टार रेटिंग और 60 हजार रिव्यू
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड 5.0 और इससे ऊपर के वर्जन
ऑफिशियल डेवलपरTalkEnglish 
रिलीज डेट (Released On)3 फरवरी 2016
ऐप का डाउनलोड लिंकDownload Now

#3. Cambly App

#3. Cambly App

Cambly ऐप का इस्तेमाल करके आप दुनिया के प्रशिक्षित शिक्षकों से बातचीत करके इंग्लिश सीख सकते हैं। Cambly ऐप में आपको Native English Speakers से Live Video Chat करने का अवसर मिलता है।

Cambly ऐप की सहायता से आप Conversation Skills, pronunciation को इंप्रूव कर सकते हैं, यह ऐप beginner से expert लेवल तक के लोगों के लिए फायदेमंद है। 

यदि आप विदेश यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं, तो उसके लिए भी Cambly ऐप आपकी सहायता कर सकता है, जहां पर आपको विभिन्न देश के ट्यूटर मिलते हैं, जिनसे आप इंग्लिश सीख सकते हैं।

Cambly ऐप में आप Business English, Conversation Practice, Technology जैसे विभिन्न विषयों पर अपने ट्यूटर से बातचीत कर सकते हैं और जिस क्षेत्र से संबंधित आप इंग्लिश सीखना चाहते हैं, आप उस क्षेत्र से संबंधित इंग्लिश सीख सकते हैं। 

वैसे तो Cambly एक बहुत ही बढ़िया ऐप है, लेकिन इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे देने होंगे। Cambly ऐप में आप 1549 रुपए से शुरुआत कर सकते हैं। 

Cambly ऐप को साल 2014 में लॉन्च किया गया था और अब तक एक करोड़ लोग इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं। Cambly ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 3.4 की रेटिंग प्राप्त है। 

Cambly ऐप की प्रमुख विशेषताएं 

  • Cambly ऐप में आपको 24/7 on- demand sessions मिलता है, जिससे आप किसी भी समय इंग्लिश बोलने का अभ्यास कर सकते हैं।
  • Cambly ऐप में आपको Variety of tutors मिलते हैं, आप अपने पसंद अनुसार किसी भी ट्यूटर का चुनाव कर सकते हैं।
  • Cambly ऐप में आपको Student Dashboard का ऑप्शन मिलता है, जिससे कोई भी छात्र अपने प्रोग्रेस को चेक कर सकता है।
  • Cambly ऐप में आप अपने ट्यूटर के साथ Text Chat कर सकते हैं।
  • Cambly ऐप में आपको Community forum का फीचर मिलता है, जहां पर आप अपने प्रश्नों को पूछ सकते हैं।

Cambly App Details

ऐप का नाम (App Name)कैम्बली (Cambly App)
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads)1+Cr (एक करोड़ से अधिक)
ऐप की साइज (Size)54 एमबी
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Review)3.4+ स्टार रेटिंग और 1 लाख रिव्यू
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड 5.0 और इससे ऊपर के वर्जन
ऑफिशियल डेवलपरCambly 
रिलीज डेट (Released On)17 फरवरी 2014
ऐप का डाउनलोड लिंकDownload Now
ऑफिशियलल वेबसाइटClick Here

#4. Talk Now App 

#4. Talk Now App 

Talk Now एक English Talking App हैं, जो आपको ऑडियो कॉल के माध्यम से लोगों से जुड़ने की अनुमति देता है। यह ऐप रियल लोगों के साथ प्रैक्टिकल इंग्लिश सीखने में आपकी सहायता करता है।

Talk Now ऐप में आपको Demo Classes भी मिलती है, जिससे आप कार्यालय, स्कूल अथवा किसी भी अन्य सार्वजनिक स्थान पर लोगों से बात करने का अभ्यास कर सकते हैं। 

Talk Now ऐप को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, बस आपको अपना ईमेल आईडी डालकर अकाउंट बनाना होगा और ऑनलाइन बटन पर क्लिक करना होगा, उसके पश्चात आपको Talk Now वाले बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके पश्चात आप ऑनलाइन यूजर्स से बात कर सकते हैं।

Talk Now के सभी फीचर्स को अनलॉक करने के लिए आपको इस ऐप का सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा, उसके पश्चात आप इस ऐप में दिए गए सभी फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Talk Now ऐप में 39 रूपये का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन खरीदने पर आपको 80% का डिस्काउंट मिलता है, लेकिन यह ऑफर आपको केवल एक बार ही मिलता है।

Talk Now ऐप में आपको Email Support की सुविधा मिलती है, इसके अतिरिक्त आप Facebook Messenger और Instagram Messenger पर भी बात कर सकते हैं।

Talk Now ऐप को अब तक 10 लाख से भी अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और प्ले स्टोर पर इस ऐप को 3.7 की रेटिंग प्राप्त है।

Talk Now App की विशेषताएं

  • Talk Now ऐप में आप Sample Conversation के वीडियो देख सकते हैं, जिससे आपको लोगों से बातचीत करने में सहायता मिलेगी।
  • Talk Now ऐप में आप किसी भी समय अपने अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं।
  • Talk Now ऐप में आप अपनी प्रोफाइल को छुपा सकते हैं, यह फीचर लड़कियों के लिए काफी फायदेमंद है।
  • Talk Now ऐप में आप अपने Vocabulary Game को बूस्ट कर सकते हैं।

Talk Now App Details

ऐप का नाम (App Name)टॉक नाउ (Talk Now App)
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads)10L+ (दस लाख से अधिक)
ऐप की साइज (Size)23 एमबी
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Review)3.7+ स्टार रेटिंग और 6 हजार रिव्यू
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड 5.0 और इससे ऊपर के वर्जन
ऑफिशियल डेवलपरEnvision Mobile Solutions 
रिलीज डेट (Released On)22 अक्टूबर 2018
ऐप का डाउनलोड लिंकDownload Now 

#5. HelloTalk 

#5. HelloTalk 

HelloTalk एक language learning app हैं, जिसकी सहायता से आप अंग्रेजी के अतिरिक्त किसी अन्य भाषा को भी सीख सकते हैं और लोगों के साथ बातचीत करके उस भाषा का अभ्यास भी कर सकते हैं।

HelloTalk ऐप में आप learning tools का इस्तेमाल करके native speakers से बात कर सकते हैं और उनसे चैट करके उस भाषा को अच्छे ढंग से सीख सकते हैं। 

Hello Talk ऐप में आपको Translation and Instant Captions का ऑप्शन मिलता है, जिससे आपको native speakers के साथ चैट करने में आसानी होती है। 

Hello Talk ऐप में आपको फीडबैक भी मिलता है, जो यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद होता है और शायद यही कारण है, कि अब तक एक करोड़ लोग इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं।

वैसे तो Hello Talk ऐप में आपको फ्री में भी बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं, लेकिन यदि आप इस ऐप का सब्सक्रिप्शन लेते हैं, तो आपको अधिक फीचर्स मिलते हैं, जिससे अंग्रेजी सीखने में आपको काफी लाभ होगा।

Hello Talk ऐप की विशेषताएं 

  • Hello Talk ऐप में आप Voiceroom के साथ कम्युनिटी क्रिएट कर सकते हैं।
  • Hello Talk ऐप में आप live streams कर सकते हैं।
  • Hello Talk ऐप में आप खुद के लिए लैंग्वेज पार्टनर खोज सकते हैं।
  • Hello Talk ऐप में आप expert teachers के साथ 1-on-1 प्रैक्टिस कर सकते हैं।

Hello Talk App Details

ऐप का नाम (App Name)हेलो टॉक (HelloTalk App)
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads)1+Cr (आठ करोड़ से अधिक)
ऐप की साइज (Size)146 एमबी
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Review)3.4+ स्टार रेटिंग और 1 लाख रिव्यू
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड 6.0 और इससे ऊपर के वर्जन
ऑफिशियल डेवलपरHelloTalk 
रिलीज डेट (Released On)16 दिसम्बर 2013
ऐप का डाउनलोड लिंकDownload Now
ऑफिशियलल वेबसाइटClick Here 

इंग्लिश में बात करने वाला ऐप कौन सा है? (English Me Baat Karne Wala App Kaun Sa Hai)

इंग्लिश में बात करने के लिए बहुत सारे ऐप्स प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, जिनमें से कुछ प्रमुख ऐप्स के बारे में हमने इस आर्टिकल में आपको जानकारी दी है, जिससे आप लोगों के साथ इंग्लिश में बात कर सकते है।

इंग्लिश में बात करने वाले जितने भी ऐप्स होते हैं, उनमें से ज्यादातर ऐप्स में सभी फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होता है, उसके बाद आपको सभी फीचर्स मिलते हैं।

इसीलिए आपको शुरुआत में फ्री वाले प्लान के साथ शुरुआत करनी चाहिए और जब आप धीरे-धीरे इंग्लिश बोलना सीख जाते हैं, तो आप किसी ऐप का प्रीमियम प्लान खरीद सकते हैं।

also read –

निष्कर्ष | English Me Baat Karne Wala App 

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको इंग्लिश में बात करने वाला ऐप के बारे में जानकारी दी है, जिसका इस्तेमाल करके आप घर बैठे इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं।

इसके अतिरिक्त हमने आपको इंग्लिश में बातचीत करने की शुरुआत करने के लिए कुछ टिप्स दिए हैं, जिसको यदि आप फॉलो करते हैं, तो आपको इंग्लिश सीखने में काफी आसानी होगी। 

उम्मीद करते हैं, आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको इंग्लिश में बात करने वाले ऐप्स के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी। 

Leave a Comment