10+ बेस्ट पढ़ाई के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है | Collage Ki Padhai Ke Liye Kaun Sa App Download Karen 2025

2024 में पढ़ाई के लिए सबसे अच्छा ऐप (10 बेस्ट ऐप्स) | कॉलेज की पढ़ाई के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करे? (Collage Ki Padhai Ke Liye Kaun Sa App Download Karen)

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से छात्रों के लिए ऐसे ऐप के बारे में जानकारी देंगे, जिसकी सहायता से कोई भी कॉलेज का छात्र अपनी पढ़ाई को काफी आसानी से जारी कर सकता है और पूरा भी कर सकता है।

सामान्य रूप से आज हम आपको पढ़ाई करने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें? इसके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देने जा रहे हैं।

पढ़ाई के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है (10 बेस्ट ऐप्स डाउनलोड करें)

अगर आप भी एक कॉलेज छात्र है और आपको पढ़ाई करने में किसी प्रकार की दिक्कत कोई दिक्कत हो रही है तथा आपको अपनी पढ़ाई समझ में नहीं आती है, तो आप इस लेख में शुरू से लेकर अंत तक बने रहे, क्योंकि इस लेख के माध्यम से आपको कॉलेज की पढ़ाई करने के लिए ऐसे ऐप के बारे में बताया जाएगा, जिससे आपकी पढ़ाई बहुत ही आसान हो जाएगी।

आपको इस लेख के माध्यम से कॉलेज की पढ़ाई करने के लिए कौन सा ऐप हैं और इसे कैसे डाउनलोड करें? से संबंधित अन्य जानकारी को भी वर्णन किया जाएगा और यदि आपके पास किसी प्रकार का कोई संदेह है, तो हम कुछ सवाल जवाब के बारे में भी वर्णन करेंगे, जिसकी सहायता से आप पढ़ाई करने वाले ऐप के बारे में बहुत अच्छी तरह से जान सकते हैं.

तो अब ज्यादा देर ना करते हुए आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि कॉलेज की पढ़ाई के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें? पर इससे पहले हम आपको बता दें कि पढ़ाई के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है? इसके बाद हम आपको कॉलेज की पढ़ाई करने वाला ऐप से संबंधित अन्य जानकारी देंगे।

कॉलेज की पढ़ाई वाला ऐप | कॉलेज की पढ़ाई करने वाला ऐप कौन सा है?

सामान्य रूप से ऐसा ऐप जिसकी सहायता से कॉलेज के छात्र अपने पढ़ाई पूरी कर सके या फिर जारी रख सकें इस प्रकार के आपको कॉलेज की पढ़ाई करने वाला ऐप के नाम से जाना जाता है और आज के वर्तमान समय में बहुत सारे ऐसे ऐप उपलब्ध है, जिनकी सहायता से कॉलेज के छात्र काफी आसानी से पढ़ाई कर सकते हैं।

कॉलेज की पढ़ाई के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करे? (Collage Ki Padhai Ke Liye Kaun Sa App Download Karen)

इंटरनेट की दुनिया में बहुत सारी कॉलेज की पढ़ाई करने के लिए ऐप उपलब्ध है, लेकिन उनमें से हम कुछ ऐसे बेहतरीन ऐप के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसकी सहायता से आप फ्री में या फिर कम पैसे में अच्छी खासी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं 

और अपने कॉलेज की पढ़ाई को पूर्ण रूप से समाप्त कर सकते हैं, तो नीचे कुछ बेहतरीन कॉलेज की पढ़ाई करने के लिए ऐप के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया है, जिनके माध्यम से आप उनके बारे में बेहतरीन रूप से जानकारी प्राप्त कर सके।

#1. Great Learning App 

#1. Great Learning App 

Great Learning App कंप्यूटर तथा इंटरनेट से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए एक बेहतरीन एप्लीकेशन है यदि आप एक CS स्टूडेंट है, तो यह ऐप आपकी पढ़ाई में काफी मदद कर सकता है क्योंकि आप इस ऐप के माध्यम से बहुत अच्छी तरह से Data Science, Machine Learning, Artificial Intelligence, Cloud Computing, Cyber Security जैसे अन्य टॉपिक पर बहुत अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप इस ऐप की सहायता से Skill सीख सकते हैं जो जॉब पाने में आपकी काफी मदद कर सकता है। सामान्य रूप से इस ऐप को कॉलेज वाले छात्र ही इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप इस ऐप की सहायता से जो पढ़ाई करेंगे, उसका एक सर्टिफिकेट प्राप्त होगा जिसे आप शेयर कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए बहुत ही बढ़िया है और इस ऐप की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसे डाउनलोड करने पर आपको एक भी पैसे पेमेंट करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और यह आप आपको काफी आसानी से Google Play Store पर मिल जाएगा, तो कंप्यूटर के छात्रों के लिए बहुत बढ़िया ऐप है।

App Name Great Learning App
App Size 22 MB
Downloads 1 Million Plus 
Rating 4.6
Review 394
Required OS Android 5.0 And Up 
Offered By Great Learning 
Released Date 22 April 2015

#2. Diksha App

#2. Diksha App

Diksha App को Ministry Of India अर्थात् Government Of India के द्वारा बनाया गया है। इसलिए आप कह सकते है कि यह एक Best Indian Education Apps है और इस ऐप को स्टूडेंट के साथ-साथ टीचर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ऐप किसी भी छात्र या किसी भी टीचर के लिए बहुत ही बेहतरीन एप्लीकेशन है।

अगर इस ऐप के माध्यम से कोई छात्र पुस्कत का QR Code Scan करता है, तो उस पुस्तक से संबंधित सभी जवाब काफी आसानी से प्राप्त हो जाएंगे। इसके अतिरिक्त आप इस ऐप को English तथा Hindi सहित अन्य कई भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त इस ऐप में और भी बहुत सारी सुविधाएं मिल जाएंगे।

इसके अतिरिक्त हम आपको इस बात की भी जानकारी दे दे की यह ऐप Video, PDF, ePub, H5P, Quizzes, HTML की सुविधा उपलब्ध करवाता है और वर्तमान समय में इस ऐप को लगभग 10 मिलियन से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। इस ऐप की रेटिंग 4.3 है तथा आप इस ऐप को काफी आसानी से Download कर सकते हैं।

App Name Diksha App
App Size 16 MB
Downloads 10 Million Plus 
Rating 4.3
Review 6K
Required OS Android 5.1 And Up 
Offered By Government Of India
Released Date 20 July 2018

#3. Goseeko App

Goseeko कॉलेज छात्रों के लिए एक बेहतरीन पढ़ाई करने वाला ऐप है। इस ऐप की सहायता से Engineering Student, Science & Arts Student, Commerce Students के छात्र काफी आसानी से पढ़ाई कर सकते हैं, क्योंकि इस ऐप पर इन सभी छात्रों के ज्यादातर सब्जेक्ट से संबंधित कोर्स काफी आसानी से मिल जाएंगे,

जिससे कॉलेज छात्र बेहतरीन ढंग से अपने पढ़ाई को जारी रखकर कॉलेज में एक होनहार स्टूडेंट बन सकते हैं। इस ऐप की सहायता से ना केवल Engineering, Science & Arts, Commerce वाले स्टूडेंट पढ़ सकते हैं, बल्कि B.Com, BMS, BAF, BBA वाले कॉलेज के छात्र भी इस ऐप का इस्तेमाल करके अपनी पढ़ाई कर सकते हैं।

साधारण: इस ऐप को कॉलेज का कोई भी छात्र जो पढ़ाई करना चाहता है इस्तेमाल कर सकता है, लेकिन इसके लिए कुछ पैसे पेमेंट करने पड़ेंगे, लेकिन पैसे पेमेंट करने से पहले आप इस ऐप को फ्री में कुछ दिन इस्तेमाल करके देख सकते हैं और फिर यदि आपको इस ऐप पर पढ़ाई अच्छी लगेगी, तो आप पैसे देकर इस आपको इस्तेमाल कर सकते हैं।

Goseeko कॉलेज के छात्रों के लिए एक बहुत ही बढ़िया एप्लीकेशन है, कोई भी कॉलेज का छात्र इस ऐप को काफी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे बड़ी सुविधा की बात यह है कि यह ऐप Google Play Store पर अब अवेलेबल है, जिसे डाउनलोड करने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी और पूरी तरह से सुरक्षित भी रहेगी।

App Name Goseeko App
App Size 9.3 MB
Downloads 10K Plus 
Rating 5.0
Review 5
Required OS Android 6.0 And Up 
Offered By Goseeko India 
Released Date 30 Jan 2020

Goseeko App से पढ़ाई कैसे करें?

आप Goseeko App की सहायता से पढ़ाई करने के लिए नीचे दिए हुए निम्न स्टेप को फॉलो कर सकते हैं और फिर आपने बहुत अच्छी तरह से समझ सकते हैं कि Goseeko App से पढ़ाई कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको Goseeko App Open करना है।
  • Goseeko App Open करने पर Try For Free का ऑप्शन मिलेगा, तो उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप जिस Course की पढ़ाई करना चाहते हैं, उसे Select करें।
  • इसके बाद आपको अपना Stream Select कर लेना है।
  • Stream Select करके University Name दर्ज़ करें।
  • University Name दर्ज़ करने के पश्चात Semester/Year Select करे।
  • इसके बाद आपको Access Study Material के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके कोर्स से संबंधित सब्जेक्ट अवेलेबल हो जाएंगे, जिसमें आपको Video, PDF, Notes जैसे अन्य सुविधाएं मिल जाएंगे, तो आप जिसके माध्यम से पढ़ना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करके पढ़ सकते हैं।

Goseeko App Features

  • Goseeko App की सहायता से पढ़ने के लिए आपको Video मिल जाएंगे।
  • इस ऐप को आप कुछ समय के लिए फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • यह ऐप Study Material Provide करता है।
  • आपको इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।
  • Goseeko App से अलग-अलग कोर्स को पढ़ाई की जा सकती है।
  • Multiple Choice Questions उपलब्ध है।
  • Solved Question Banks मिल जाएगा।

#4. BYJU’S App 

कॉलेज के छात्र अपनी पढ़ाई के साथ साथ CAT, UPSC, JEE, BANK, SCC जैसे अन्य एग्जाम की तैयारी भी करते हैं, तो इस स्थिति में उन्हें एक सही प्लेटफॉर्म की आवश्यकता होती है, ताकि वह एग्जाम की प्रिपरेशन सही तरीके से करके एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त कर सके और अपने काबिलियत के अनुसार एक जॉब पा सके,

तो ऐसे में एग्जाम की प्रिपरेशन करने वाले कॉलेज के छात्र BYJU’S App का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक बेहतरीन एप्लीकेशन है और इस ऐप की सहायता से ना केवल एग्जाम की प्रिपरेशन करने वाले छात्र ही पढ़ाई कर सकते हैं, बल्कि कक्षा 4 से लेकर 10 तक के छात्र भी पढ़ाई कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त इस ऐप की सहायता से JEE & NEET एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्र भी इस ऐप का इस्तेमाल करके अपनी तैयारी कर सकते हैं, लेकिन इसकी सहायता से भी आपको अपनी पढ़ाई करने के लिए कुछ पैसे इन्वेस्ट करने पड़ेंगे अर्थात आप बिना कोर्स खरीदे इस ऐप से पढ़ाई नहीं कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त हम आपको यह भी बता दें कि इस ऐप की सहायता से छात्रों को Video Lecture, Notes जैसे अन्य Study Material Provide किए जाते हैं, तो आप चाहे कॉलेज के छात्र हो या किसी कक्षा के इस ऐप का इस्तेमाल करके पढ़ाई कर सकते हैं और हम आपको इस बात की जानकारी दे दे की आप इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

App Name BYJU’S App
App Size 68 MB
Downloads 100 Million Plus 
Rating 4.2
Review 82K
Required OS Android 5.0 And Up 
Offered By BYJU’S
Released Date 6 July 2015 

BYJU’S App से पढ़ाई कैसे करे?

आप काफी आसानी इस BYJU’S App का इस्तेमाल करके पढ़ाई कर सकते हैं, इसके लिए बस आपको नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करना है फिर आप बहुत अच्छी तरह से इस ऐप की सहायता से पढ़ाई करने के बारे में जान जाएंगे।

  • सर्वप्रथम आप BYJU’S App Open करें।
  • BYJU’S App Open करके Enter Mobile Number पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप Mobile Number Enter करके OTP Send करें।
  • OTP Send करने के पश्चात आप OTP Verify करें।
  • इसके बाद आप अपना Name और Email ID दर्ज़ करें।
  • इतना कुछ दर्ज़ करने के पश्चात अन्य जानकारी दर्ज़ करें।
  • इसके बाद आप इस ऐप का इस्तेमाल करके पढ़ाई कर सकते हैं।

BYJU’S App Features

  • Video Lecture की सुविधा मिलेगी।
  • Study Material Provide किया जाएगा।
  • Live Video Class ज्वाइन कर सकते हैं।
  • Unlimited Practice की सुविधा उपलब्ध है।
  • Doubt Clear कर सकते हैं।

#5. UDACITY App

UDACITY किसी प्रकार का ऐप तो नहीं है, पर यह एक वेबसाइट है जिसकी सहायता से कॉलेज छात्र अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। साधारणत: यह ऐप Engineering Student और Business Student के लिए काफी हेल्पफुल है, क्योंकि इस प्रकार के स्टूडेंट से संबंधित ज्यादातर जानकारी इस वेबसाइट पर मिल जाएगी।

यह एक ऐसी बेहतरीन वेबसाइट है, जिसके माध्यम से कोई छात्र अपनी पढ़ाई को नेक्स्ट लेवल तक ले जा सकता है और एक अच्छा खासा बिजनेस मॉडल की शुरुआत कर सकता है, इसके अतिरिक्त यदि आपको ट्रेडिंग के बारे में भी सीखना है, तो आप इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं या वेबसाइट ट्रेडिंग के बारे में भी बहुत अच्छी जानकारी देती है।

चुकी UDACITY वेबसाइट में इतनी सारी फैसिलिटी दी गई है, तो इसको इस्तेमाल करने के लिए कुछ पैसे भी पेमेंट करने पड़ेंगे। इसके अतिरिक्त हम आपको इस बात की भी जानकारी दें दे की इस वेबसाइट की सहायता से जो भी स्टडी मैटेरियल प्रोवाइड किया जाएगा, वह आपको अंग्रेजी भाषा में मिलेगा, 

तो यदि आप एक अंग्रेजी भाषा के स्टूडेंट है, तो इस वेबसाइट का इस्तेमाल करके अपने पढ़ाई को बेहतरीन ढंग से पढ़ सकते हैं। इस ऐप पर आपको 20 वर्ष से भी अधिक के Experience Teacher मिल जाएंगे जो आपको बेहतरीन ढंग से पढ़ आएंगे, जिनसे आपको Tech Skill के बारे में बहुत अच्छी तरीके से जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

UDACITY से पढ़ाई कैसे करें

UDACITY वेबसाइट का इस्तेमाल करके आप काफी आसानी से अपने Tech Skill के ज्ञान को बढ़ा सकते हैं, तो आइए अब हम आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि आप इस UDACITY से पढ़ाई कैसे कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप अपने Smartphone में कोई Browser Open करें।
  • इसके बाद UDACITY के Official Website पर जाएं।
  • Official Website पर जानें के बाद Sign Up पर क्लिक करें।
  • Sign Up पर क्लिक करने के पश्चात First Name, Last Name, eMail Address, Password दर्ज करके Sign up क्लिक करें।
  • इतनी प्रक्रिया पूर्ण कर लेने के पश्चात इस वेबसाइट में आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा।
  • इसके बाद जब आप इसके Home Page पर आएंगे, तो सर्च का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आप जो कोर्स पढ़ना चाहते हैं, उसे सर्च करें और अपनी पढ़ाई जारी रखें।

UDACITY Features

  • इस Website के माध्यम से आप Treding सीख सकते हैं।
  • Computer को बहुत अच्छी तरह से चलाना सीख सकते हैं।
  • आप Internet से सबंधित से ज्यादा कुछ सीख सकते हैं।
  • Google अकाउंट से इस Website में अपना Account Create कर सकते है।

#6. Mathway App

Mathway एक प्रकार का ऐसा ऐप है, जो Mathway से संबंधित किसी भी प्रकार के समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। यह उन छात्रों के लिए बहुत ही बेहतरीन एप्लीकेशन होगा, जिन्हें Math से नफरत होता है और काफी ऐसे छात्र होते हैं, जिन्हें Math सब्जेक्ट अच्छा ही नहीं लगता है, क्योंकि उन्हें समझ में नहीं आता है।

इसके अतिरिक्त कुछ ऐसे छात्र होते हैं, जो सोचते हैं कि उन्हें कॉलेज लाइफ में Math नहीं पढ़ना पड़ेगा, पर काफी लोग ऐसा कोर्स ले लेते हैं कि उसमें Math सब्जेक्ट अनिवार्य हो जाता है, तो इस स्थिति में कोई भी कॉलेज छात्र या फिर किसी भी कक्षा का छात्र है, इस ऐप का इस्तेमाल करके Math के संबंधित समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकता है।

यह ऐप एक ऐसा ऐप है, जो आपके मैथ से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या जैसे Algebra, Graphing, Calculus, Decimal Numbers, Roots, Factors के सवालों का हल निकालकर आपके सामने काफी आसानी से प्रदर्शित कर देता है, तो आपके पढ़ाई में बहुत ही योगदान साबित हो सकता है।

किसके अधिकतम आपके इस बात की भी जानकारी देते की इसमें कुछ subscription की सुविधा उपलब्ध है अर्थात आपको इस ऐप के माध्यम से पढ़ने के लिए कुछ पैसे पेमेंट करना पड़ेगा। इसके अतिरिक्त यह ऐप पूरे विश्व का नंबर वन ऐप है, जिसकी सहायता से Math प्रॉब्लम सॉल्व किया जाता है, तो आप इस Mathway App इस्तेमाल करके अपनी पढ़ाई को आसान बना सकते हैं।

App Name Mathway App
App Size 18 MB
Downloads 10 Million Plus 
Rating 4.4
Review 12K
Required OS Android 7.0 And Up 
Offered By Chegg, Inc 
Released Date 4 February 2012

Mathway App से पढ़ाई कैसे करें?

Mathway App के माध्यम से पढ़ाई करने का तरीका बहुत ही आसान है। बस इसके लिए आप इस ऐप को Google Play Store के माध्यम से डाउनलोड करें और नीचे दिए हुए निम्न स्टेप को फॉलो करके Mathway App से पढ़ाई कैसे करें? के बारे में जानकारी प्राप्त करें।

  • सबसे पहले आपको Mathway App Open करना है।
  • Mathway App Open करने पर आपको 3 Line का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • 3 Line पर क्लिक करने के पश्चात आप जिस Chapter से संबंधित सवाल का हल चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें।
  • Chapter Select करने के पश्चात आपको सवाल लिखकर सर्च करना है।
  • इसके बाद आपके द्वारा सर्च किए हुए सवाल का हल प्राप्त हो जाएगा।
  • इस प्रकार से आप इस ऐप को इस्तेमाल करके Math से संबंधित सवाल का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

Mathway App Features 

  • दुनिया का Number One Math Problem Solver है।
  • Math के किसी भी Chapter से संबंधित सवाल का हल पा सकते हैं।
  • यह एक मात्र 18 MB का है, जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इस ऐप में Account बनाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

#7. Unacademy App

Unacademy App कॉलेज छात्रों के पढ़ाई में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है, क्योंकि ज्यादातर छात्र Government Job के लिए Exam की तैयारी करते है और यह ऐसा ऐप है जिसके माध्यम से आप काफी आसानी से किसी Government Job की तैयारी कर सकते हैं और अच्छा खासा रैंक प्राप्त करके जॉब पा सकते हैं।

साधारण रूप से इस ऐप की सहायता से IIT, JEE, NEET UG, CAT, SSC Exams, State PSCs जैसे और अन्य एग्जाम की तैयारी काफी आसानी से की जा सकती है। इसके अतिरिक्त ना केवल कॉलेज छात्र ही इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं, बल्कि कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्र भी इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह ऐप इंडिया का सबसे बड़ा Learning Platform हैं, जिसकी सहायता से आप अपने पढ़ाई को काफी आसानी से पूरा कर सकते हैं। इस ऐप की सहायता से आपको Live Classes, Test Series, Batch Courses जैसे बेहतरीन सुविधा दी जाएगी और यहां तक कि आप इस ऐप के माध्यम से अपने किसी Doubt को Solve कर सकते है।

सामान्य रूप से इस ऐप की सहायता से भी पढ़ाई करने के लिए आपको पैसे पेमेंट करने पड़ेंगे, पर इससे पहले आप इस ऐप को फ्री में इस्तेमाल करके आप चेक कर सकते हैं कि ऐप में उपस्थित कोर्स के लिए पैसे इन्वेस्ट करना सही रहेगा या नहीं। इसके अतिरिक्त इस ऐप में और भी बहुत सारी सुविधाएं दी गई है।

App Name UnAcademy Learning App
App Size 66 MB
Downloads 50 Million Plus 
Rating 4.3
Review 28K
Required OS Android 5.0 And Up 
Offered By UnAcademy
Released Date 15 February 2017 

Unacademy App से पढ़ाई कैसे करें?

Unacademy App से पढ़ाई कैसे करें? के बारे में बताने से पहले हम आपको इस बात की जानकारी दे दे की सबसे पहले आप इस ऐप को Google Play Store के माध्यम से डाउनलोड करें, इसके बाद आप नीचे दिए हुए निम्न स्टेप को फॉलो करें।

  • Unacademy App Download करने के बाद Open करें।
  • Unacademy App Open करके Course Select करें।
  • Course Select करके Profile के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Profile के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Sign Up Or Login पर क्लिक करें।
  • Sign Up Or Login पर क्लिक करने के बाद Mobile Number दर्ज करके OTP प्राप्त करें।
  • इसके बाद आप प्राप्त OTP को Verify करें।
  • OTP Verify करने के पश्चात Profile Set करें।
  • Profile Set करने के बाद आप इस ऐप को इस्तेमाल करके पढ़ाई कर सकते हैं।

Unacademy App Features

  • Live Class की सुविधा है।
  • Doubt Clear कर सकते है।
  • Mock Tests का ऑप्शन उपलब्ध है।
  • Practice Section की सुविधा भी उपलब्ध है।
  • Notes Download कर सकते है।

कॉलेज की पढ़ाई के लिए ऐप डाउनलोड कैसे करें?

इस लेख के माध्यम से हमने आपको जितने भी कॉलेज की पढ़ाई करने के लिए ऐप के बारे में बताया है, वह सभी ऐप आपको काफी आसानी से Google Play Store पर मिल जाएगा, जिसे आप काफी आसानी से नीचे दिए हुए स्टेप के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में Google Play Store Open करें।
  • Google Play Store Open करके Search Bar पर जाए।
  • Search Bar पर जाने के बाद उस ऐप का नाम लिखे, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
  • इसके बाद आपको वह ऐप और साथ में install का ऑप्शन दिखाई देगा, तो आप Install के Option पर क्लिक करें।
  • इसके बाद कॉलेज की पढ़ाई करने वाला ऐप डाउनलोड हो जाएगा।

बेस्ट एजुकेशनल ऐप्स:

FAQs – कॉलेज की पढ़ाई के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है? 

हमने आपको अभी तक इस लेख के माध्यम से जितने भी Apps के बारे में बताया उनके बारे में बिल्कुल अच्छे से विस्तार पूर्वक जानकारी देने की कोशिश की है फिर भी यदि आपके पास किसी प्रकार का सवाल है, तो नीचे दिए हुए कुछ सवाल और उनके जवाब को पढ़ सकते हैं और अपनी समस्या को दूर कर सकते हैं।

#1. पढ़ाई के लिए कौन सा ऐप इस्तेमाल करें?

इस लेख के माध्यम से हमने आपको पढ़ाई करने के लिए बेस्ट 5 ऐप के बारे में जानकारी दी है, तो इनमें से आपको जो भी ऐप अच्छा लगे, आप उस ऐप का इस्तेमाल करके पढ़ाई कर सकते हैं।

#2. फोन पर कैसे पढ़ाई करें?

फोन पर पढ़ाई करने के लिए सबसे बढ़िया तरीका है कि आप पढ़ाई करने वाला ऐप का इस्तेमाल करें, आप जिस क्लास में पढ़ते हैं उस क्लास से संबंधित कोर्स के ऐप आपको काफी आसानी से मिल जाएंगे तो आप उन्हें डाउनलोड करके मोबाइल से पढ़ाई कर सकते हैं।

#3. कॉलेज की पढ़ाई के लिए सबसे बढ़िया ऐप कौन सा है?

छात्र इस लेख के माध्यम से आपको जितने भी आपके बारे में बताया गया है उनमें से आको अपने अनुसार जो भी अच्छा लगे अर्थात इनमें से आप के पढ़ाई से संबंधित जो भी ऐप जुड़ा है, उस ऐप को डाउनलोड करें और अपने कॉलेज की पढ़ाई पूर्ण करें।

#4. पढ़ाई के लिए नंबर 1 ऐप कौन सा है?

इस लेख के माध्यम से आपको कुछ बेहतरीन ऐप के बारे में जानकारी दीजिए तो आप अपने पोस्ट के हिसाब से बताए हुए आप में से कोई भी ऐप इस्तेमाल करके पढ़ाई कर सकते हैं। इन सभी ऐप के माध्यम से आपको जरूर बेहतरीन से बेहतरीन जानकारी प्राप्त होगी।

#5. कौन सा ऐप मुझे पढ़ाई करने में मदद करेगा?

इस लेख के माध्यम से आपको जितने भी आपके बारे में बताया गया है वह सभी आप आपकी पढ़ाई में मदद कर सकते हैं आपको अपने सब्जेक्ट के अनुसार ऐप इस्तेमाल करना है यदि आप वन डे एग्जाम की तैयारी करते हैं, तो इसके लिए आप Unacademy App और Computer से जानकारी प्राप्त करने के लिए Great Learning App कर सकते हैं।

#6. क्या फोन से पढ़ाई करना ठीक है?

आज के वर्तमान समय में ज्यादातर बच्चे घर बैठे कौन से पढ़ाई करते हैं और यदि आप भी अपने स्मार्टफोन के माध्यम से पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आप काफी आसानी से पढ़ाई कर सकते हैं। मोबाइल की सहायता से पढ़ाई करने पर आपको काफी कुछ सीखने को मिल सकता है।

निष्कर्ष – कॉलेज की पढ़ाई के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

इस लेख के माध्यम से हमने आपको कॉलेज की पढ़ाई के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?(5+ ऐप डाउनलोड करें?) संबंधित बेहतरीन जानकारी दिए हम उम्मीद करते हैं कि इस लेख के माध्यम से आपको जितने भी कॉलेज की पढ़ाई करने के लिए ऐप के बारे में बताया गया है और सभी ऐप आपको पसंद आए होंगे।

और जरूर कोई ना कोई ऐप आपकी पढ़ाई से संबंधित हो सकता है, तो आप उस ऐप को डाउनलोड करके पढ़ाई करें और कॉलेज में अच्छे अंक प्राप्त करके कॉलेज में टाप करें।

हम उम्मीद करते हैं कि आप जो भी ऐप इस्तेमाल करके पढ़ाई करेंगे, उस ऐप को इस्तेमाल करने में आपको किसी प्रकार की दिक्कत ना हो और अन्य किसी और की तलाश करने की आवश्यकता ना पड़े।

Leave a Comment