टॉप 5 फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने वाला ऐप ( Top 5 Photo Ka Background Change Karne Wala App )

Background Change Karne Wala App इसीलिए आज इस लेख में हम आपको टॉप 5 फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने वाला ऐप (Top 5 Photo Ka Background Change Karne Wala App) के बारे में जानकारी देंगे, जिसका इस्तेमाल करके आप कुछ सेकंड के अंदर ही अपने फोटो में मनचाहा बैकग्राउंड लगा सकते हैं।

Top 5 Photo Ka Background Change Karne Wala App

फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने वाला टॉप 5 ऐप्स (Photo Ka Background Change Karne Wala Top 5 Apps) 

आइए इस लेख में फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने वाले टॉप 5 ऐप्स के बारे में जानते हैं।

#1. Background Eraser Photo Editor 

फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने के लिए बैकग्राउंड इरेजर फोटो एडिटर काफी अच्छा ऐप है। इस ऐप में AI Background Generator का ऑप्शन मिलता है, जिससे आप अपने फोटो के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सहायता से बैकग्राउंड एडिट कर सकते हैं, जिसके लिए आपको एक बेहतर Prompt लिखना होगा, तत्पश्चात आपके फोटो के हिसाब से बैकग्राउंड जनरेट होगा। 

यदि आप अपने फोटो को मैनुअल रूप से एडिट करना चाहते हैं, तो आप Manual Mode का इस्तेमाल करके फोटो में से अनवांटेड पार्ट्स को हटा सकते हैं।

Background Eraser Photo Editor App Details 

App Name Background Eraser Photo Editor 
Download 1 Cr+
Rating & Review 4.7 & 6L 
Size 18MB
Required OS Android 6.0 and up 

#2. PicsArt 

फोटो एडिटिंग की बात हो और पिक्सआर्ट ऐप का नाम ना हो, ऐसा सम्भव नहीं है! इस ऐप में कमाल के फीचर्स दिए गए हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से बैकग्राउंड को चेंज कर सकते हैं। ऐप में दिए गए बैकग्राउंड इरेजर टूल का इस्तेमाल करके आप बैकग्राउंड को रिमूव कर सकते हैं और एक नया बैकग्राउंड लगा सकते हैं।

रिमूव ऑब्जेक्ट टूल का इस्तेमाल करके आप अनवांटेड ऑब्जेक्ट को हटा सकते हैं और पिक्चर को क्लियर कर सकते हैं। यदि आप अपने फोटो में टेक्स्ट लिखना चाहते हैं, तो यहां पर 200 से भी अधिक Designer Fonts मिलते हैं, जिससे आप फोटो में टेक्स्ट लिख सकते हैं। यदि आप बैकग्राउंड को ब्लर करना चाहते हैं, तो आप AI Powered smart selection tool का इस्तेमाल कर सकते हैं।

PicsArt App Details 

App Name PicsArt App 
Download 100 Cr+
Rating & Review 4.2 & 1Cr
Size 49MB
Required OS Android 6.0 and up 

#3. Background Eraser – BG Remover 

जैसा कि ऐप के नाम से ही पता चलता है, कि इस ऐप की सहायता से आप बैकग्राउंड को इरेज कर सकते हैं। ऐप की खास बात है, कि फोटो अपलोड करने पर ऑटोमेटिक बैकग्राउंड डिलीट हो जाता है। आप इस ऐप को वेबसाइट के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

बैकग्राउंड इरेजर ऐप के माध्यम से आप ट्रांसपेरेंट बैकग्राउंड पीएनजी इमेज बना सकते हैं, जिस पर आप स्टीकर तथा टेक्स्ट भी लिख सकते हैं। यदि आप पोस्टर, यूट्यूब थंबनेल बनाने के लिए बैकग्राउंड को इरेज करना चाहते हैं, तो यह ऐप आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है।

Background Eraser – BG Remover App Details 

App Name Background Eraser – BG Remover 
Download 10L+
Rating & Review 4.1 & 6K
Size 26MB
Required OS Android 6.0 and up 

#4. Retouch – Remove Object 

Retouch एक AI फोटो एडिटर तथा बैकग्राउंड इरेजर ऐप है, जिसकी सहायता से आप फोटो में से ऑब्जेक्ट को रिमूव कर सकते हैं। हाल में ही इस ऐप में एक नया फीचर ऐड किया गया है, जिसमें आप Magic Auto Mode का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो फोटो में से अनावश्यक ऑब्जेक्ट को आसानी से डिलीट कर देता है।

यदि आपके चेहरे पर कोई भी एक्ने अथवा पिंपल है, तो आप उसे भी आसानी से हटा सकते हैं। किसी भी ऑब्जेक्ट को डिलीट करने के लिए ब्रश दिया गया है। आप ब्रश के साइज को अपने मुताबिक एडजस्ट कर सकते हैं।

Retouch – Remove Object App Details 

App Name Retouch App 
Download 1 Cr+
Rating & Review 4.7 & 2L 
Size 15MB
Required OS Android 6.0 and up 

#5. Remove Background by Pixlr 

इस ऐप में आप एक साथ 10 फोटो का बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हैं। ऐप की सबसे खास बात है, कि इसे ऑफलाइन भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आप किसी भी ई-कॉमर्स टेंप्लेट तथा प्रोफाइल पिक्चर का बैकग्राउंड रिमूव करने के लिए ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप फोटो को प्रोफेशनल लुक देने के लिए ब्लैक बैकग्राउंड का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आपके सोशल मीडिया पोस्ट को काफी प्रोफेशनल लुक दे सकता है।

Remove Background by Pixlr App Details 

App Name Remove Background by Pixlr App 
Download 1L+
Rating & Review 4.4 & 17K 
Size 110MB
Required OS Android 10 and up 

फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने वाला ऐप डाउनलोड (Photo Ka Background Change Karne Wala App Download)

यदि आप फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने वाले ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आपको प्ले स्टोर पर विजिट करना होगा, तत्पश्चात सर्च बार में आपको ऐप का नाम लिखकर सर्च करना होगा, उसके बाद आप ऐप को Install करके इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आपको किसी भी ऐप का इस्तेमाल करने में समस्या आ रही है, तो आप यूट्यूब वीडियो की मदद ले सकते हैं। 

also read –

FAQS – टॉप 5 फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने वाला ऐप से संबंधित (सवाल जवाब) 

आइए इस लेख में फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने वाले ऐप्स से संबंधित कुछ सवाल को देखते हैं।

#1. फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने वाला कौन सा है? 

फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने के लिए आप PicsArt ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप में Background eraser दिया गया है, जिससे आप बैकग्राउंड को रिमूव कर सकते हैं। 

#2. किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदलें? 

किसी भी फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने के लिए आपको फोटो को गैलरी में से अपलोड करना होगा, तत्पश्चात आपको Background eraser वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, कुछ सेकेंड के पश्चात बैकग्राउंड रिमूव हो जाएगा और आप फोटो को डाउनलोड कर पाएंगे।

#3. फोटो को एडिट करने वाला सबसे अच्छा ऐप कौन सा है? 

फोटो को एडिट करने के लिए Photoshop काफी अच्छा ऐप है, जिसमें फोटो एडिटिंग के सभी फीचर्स दिए गए हैं।

निष्कर्ष 

इस लेख में हमने आपको टॉप 5 फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने वाले ऐप के बारे में जानकारी दी है।

Leave a Comment