Aadhar Card Se Bank Balance Check Karne Wala App आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने वाला ऐप डाउनलोड करें | Aadhar Card Se Bank Balance Check Karne Wala App
आज के समय में आधार कार्ड की उपयोगिता काफी बढ़ गई है, किसी भी कार्य को करने के लिए आधार कार्ड एक आवश्यक दस्तावेज बन गया है और अब आधार कार्ड का इस्तेमाल करके बैंक बैलेंस भी चेक किया जा सकता है।
आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करना App चाहिए
वर्तमान समय में प्ले स्टोर पर बहुत सारे ऐसे ऐप्स आ गए है, जिसमें आप आधार कार्ड से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं, जिससे आपको बैंक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और आपको घर बैठे ही अपने बैंक बैलेंस के बारे में जानकारी मिल जाएगी।
तो आइए अब इस लेख में आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने वाला ऐप के बारे में जानते हैं।
आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने वाला ऐप डाउनलोड करें | Aadhar Card Se Bank Balance Check Karne Wala App
ऐसे ऐप जिसकी सहायता से हम अपना आधार नंबर डालकर बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं, उसे हम आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने वाला ऐप कह सकते हैं।
तो चलिए अब बिना देरी किए हुए आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने वाला ऐप (Aadhar Card Se Bank Balance Check Karne Wala App) के बारे में चर्चा करते हैं।
#1. PayWorld (आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने वाला ऐप)
PayWorld एक Retailer Payment App है, जो भारत के 28 राज्यों के 700 जिलों में अपनी सुविधा देता है, जहां पर आप आधार कार्ड से बैंक बैलेंस को चेक कर सकते हैं।
यहां पर आप Payworld Merchant बनकर मनी ट्रांसफर कर सकते हैं तथा बायोमेट्रिक के द्वारा मिनी स्टेटमेंट जनरेट कर सकते हैं, साथ ही रेलवे का टिकट भी बुक कर सकते हैं और कई तरह के बिल का भुगतान कर सकते हैं।
मर्चेंट बनने के पश्चात आप Digital Financial Services को सेल कर सकते है और उससे अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हैं, हालांकि मर्चेंट बनने के लिए यहां पर आपको कुछ पैसे देने होते हैं, जो विभिन्न सेवाओं के लिए अलग-अलग हो सकता है।
Payworld ऐप में मर्चेंट बनने की प्रक्रिया काफी आसान है, लेकिन फिर भी यदि आपको समस्या आती है, तो आप 0124-6908888 पर कॉल कर सकते हैं और अपनी समस्या के बारे में उन्हें बता सकते हैं।
Payworld App Features
- PayWorld ऐप में आप Income Tax Return भर सकते है।
- यहां पर आप एक बार इन्वेस्टमेंट करके अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हैं।
- आप किसी कस्टमर के लिए पैन कार्ड भी आपके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- Payworld ऐप में आप सभी कंपनी के सिम कार्ड का मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं।
PayWorld App Details
ऐप का नाम (App name) | PayWorld App |
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads) | 10L+ |
ऐप की साइज (App Size) | 47MB |
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Rating) | 4.2 रेटिंग और 8 हजार रिव्यू |
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) | Android 6.0 and up |
रिलीज डेट (Released Date) | 31 अगस्त 2020 |
ऑफिशियल डेवलपर (Official Developer) | Payworld Digital Services Private Limited |
डाउनलोड लिंक (Download link) | Download Now |
#2. Spice Money App
Spice Money भारत की तेजी से उभरती हुई फिनटेक कंपनी है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी दुकान को डिजिटल एवं जन सेवा केंद्र बना सकते हैं, जिसमें आपको Mini ATM, Micro ATM, Money Transfer की सुविधा मिलती है।
Spice Money ऐप में आप बिना एक पैसा लगाए अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैं और आपको लाइफ टाइम पैसे देने की आवश्यकता नहीं होती है, जहां पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए बस आपको अपने मोबाइल नंबर और कुछ बेसिक केवाईसी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है।
आप मर्चेंट बनकर करंट और सेविंग बैंक अकाउंट में खाता खोल सकते हैं, साथ ही Bill Payment & Loan/EMI Repayment भी कर सकते है और यहां पर आप लोन भी ले सकते हैं।
इस ऐप में खाता खोलने पर आपको काफी अच्छा कमीशन मिलता है, जिसमें प्रत्येक अकाउंट खोलने पर आपको 35 रूपए तक मिल सकता है और काउंटर पर आपको डेबिट कार्ड की फैसिलिटी भी मिल सकती है।
Spice Money App Features
- आप आधार कार्ड से लिंक बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
- Spice Money ऐप में आपको Mini ATM Service मिलता है, जिसमें आप डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके पैसे विड्रॉल कर सकते हैं।
- आप Low Interest Rate पर लोन ले सकते है।
- Spice Money ऐप में आप LIC Premium भी कर सकते है।
Spice Money App Details
ऐप का नाम (App name) | Spice Money App |
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads) | 50L+ |
ऐप की साइज (App Size) | 61MB |
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Rating) | 4.4 रेटिंग और 1 लाख रिव्यू |
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) | Android 5.0 and up |
रिलीज डेट (Released Date) | 5 फरवरी 2016 |
ऑफिशियल डेवलपर (Official Developer) | Spice Money Limited |
डाउनलोड लिंक (Download link) | Download Now |
#3. PayNearby App
PayNearby App में आप Money Transfer, Account Opening, PAN Card, Bill Payment जैसे 20 से भी अधिक सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। यह काफी अच्छा प्लेटफार्म है, जिस पर 50 लाख से अधिक रिटेलर विश्वास करते हैं।
PayNearby ऐप को आप एक बिजनेस की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें एक बार इन्वेस्टमेंट करके आपको लाइफटाइम अर्निंग हो सकती है, जिसमें आप किसी भी व्यक्ति के आधार कार्ड का इस्तेमाल करके बैंक बैलेंस को चेक कर सकते हैं।
इस ऐप का इंटरफेस यूजर फ्रेंडली है और easy to use है, जिसमें दिए गए फीचर्स और सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी स्किल अथवा ट्रेनिंग की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
यहां पर प्रत्येक ट्रांजेक्शन होने पर रिटेलर और डिस्ट्रीब्यूटर काफी अच्छा कमीशन कमा सकते है और आपको जो कमीशन मिलता है, उसे आप Instant अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
PayNearby App Features
- PayNearby ऐप में 24×7 Call Support उपलब्ध है।
- यहां पर आप Refer & Earn से भी अच्छी कमाई कर सकते हैं।
- आप डेबिट कार्ड और आधार बायोमैट्रिक का इस्तेमाल करके कस्टमर के पैसे निकालने में उनकी सहायता कर सकते हैं।
- PayNearby ऐप गूगल पे, फोन पे, पेटीएम को accept करता है।
PayNearby App Details
ऐप का नाम (App name) | PayNearby App |
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads) | 1 Cr+ |
ऐप की साइज (App Size) | 53MB |
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Rating) | 4.3 रेटिंग और 2 लाख रिव्यू |
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) | Android 5.1 and up |
रिलीज डेट (Released Date) | 29 जून 2017 |
ऑफिशियल डेवलपर (Official Developer) | Nearby Technologies |
डाउनलोड लिंक (Download link) | Download Now |
#4. Fino Mitra App
Fino Mitra ऐप पेमेंट और बैंक से जुड़ी सभी सुविधाएं देता है, इसीलिए इस ऐप को व्यापारियों के लिए One Stop Solution माना जाता है, जिसमें सभी तरह के ऑनलाइन बिल का भुगतान करना और आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करना भी शामिल है।
Fino Mitra ऐप को RBI द्वारा मान्यता प्राप्त है, इसीलिए इस पर भरोसा किया जा सकता है, यह ऐप आपको अनुमति देता है, कि आप अपने आसपास के लोगों को बैंकिंग सर्विस दे सके।
यह ऐप अपने मर्चेंट को अलग-अलग स्कीम के माध्यम से प्रत्येक महीने काफी अच्छा कमीशन देता है और यह ऐप काफी सुरक्षित भी है, जो Attractive Interface के साथ आता है।
आप ई केवाईसी के माध्यम से किसी भी कस्टमर के ऑन बोर्ड करंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट में खाता खोल सकते हैं, साथ ही मरचेंट कस्टमर से कैश लेकर उनके पैसे किसी भी बैंक में भेज सकते हैं।
फिनो मित्र ऐप में आपको मोबाइल रिचार्ज करने की भी सुविधा दी जाती है, जिसमें मर्चेंट बनने के साथ ही आप लाइफ इंश्योरेंस, जनरल इंश्योरेंस तथा कई तरह की पॉलिसी भी लोगों को ऑफर कर सकते हैं।
Fino Mitra App Features
- फिनो मित्र ऐप में आप किसी भी कस्टमर के Detail Statement को चेक कर सकते है।
- यहां पर आपको फाइनेंशियल प्रोडक्ट से जुड़े हुए बहुत सारे ऑफर मिलते हैं।
- आप MasterCard, Visa, Rupay Debit Card के माध्यम से किसी भी बैंक अकाउंट से पैसे निकालने में कस्टमर की सहायता कर सकते हैं।
- यह ऐप आपको Cash Management Services भी देता है।
Fino Mitra App Details
ऐप का नाम (App name) | Fino Mitra App |
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads) | 10L+ |
ऐप की साइज (App Size) | 69MB |
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Rating) | 4.1 रेटिंग और 51 हजार रिव्यू |
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) | Android 4.1 and up |
रिलीज डेट (Released Date) | 17 जूलाई 2017 |
ऑफिशियल डेवलपर (Official Developer) | Fino Payments Bank |
डाउनलोड लिंक (Download link) | Download Now |
#5. Emitra (आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक करें)
Emitra आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने वाला एक शानदार ऐप है, जिसका इस्तेमाल खास तौर पर राजस्थान में सबसे अधिक किया जाता है, जिसमें आप सभी तरह के बिल का Transaction भी कर सकते है।
ईमित्र ऐप को मुख्य रूप से लोगों को डिजिटल सेवा प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया था, जिससे लोग घर बैठे अपने सभी काम को आसानी से करवा सके, जिसमें आप राशन कार्ड, स्कॉलरशिप जैसी चीज भी आसानी के साथ भर सकते हैं।
ईमित्र ऐप का लाभ उठाने के लिए आपके पास एक पंजीकृत आईडी होनी चाहिए, उसके पश्चात ही आप सभी तरीके की सुविधाओं का लाभ ले पाएंगे और दूसरे लोगों को भी लाभ देकर उनसे पैसे कमा पाएंगे।
Emitra App Features
- Emitra ऐप में आप Transaction History को चेक कर सकते हैं।
- इस ऐप की सहायता से आप आय प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र घर बैठे बना सकते हैं।
- आप My Wallet वाले ऑप्शन में अपने पैसे को चेक कर सकते हैं।
Emitra App Details
ऐप का नाम (App name) | Emitra App |
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads) | 10L+ |
ऐप की साइज (App Size) | 53MB |
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Rating) | 4.5 रेटिंग और 7 हजार रिव्यू |
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) | Android 7.0 and up |
रिलीज डेट (Released Date) | 26 जूलाई 2014 |
ऑफिशियल डेवलपर (Official Developer) | DoIT&C, GoR |
डाउनलोड लिंक (Download link) | Download Now |
आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें मोबाइल से?
यदि आप अपने मोबाइल फोन में आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हैं, तो आपको नीचे बताएं गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सर्वप्रथम आपके बैंक खाते में जो नंबर लिंक है, आपको उस मोबाइल नंबर से *99# डायल करना होगा।
- उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ‘Welcome To *99# का फ्लैश मैसेज दिखाई देगा।
- अब आपको OK बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद फ्लैश मैसेज में मेन्यू खुल जाएगा।
- तीसरे नंबर पर आपको बैलेंस चेक करने का ऑप्शन दिखाई देगा।
- अब आपको बैलेंस चेक करने के लिए 3 टाइप करना होगा।
- कुछ देर के पश्चात आपको एक मैसेज आएगा, जिसमें आपको अपना यूपीआई पिन डालना होगा, जिसके बाद आपका बैंक बैलेंस दिखने लगेगा।
आधार कार्ड से पैसे कैसे चेक करें | Aadhar Card Se Bank Balance Kaise Check Karen
यदि आप ऑनलाइन आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले आपको बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99*99*1# टाइप करना होगा।
- उसके पश्चात आपको अपने आधार कार्ड में मौजूद 12 अंकों का नंबर डालना होगा।
- उसके बाद आपको अपना आधार नंबर दुबारा re enter करने के लिए कहा जाएगा।
- यदि आपके बैंक अकाउंट से आधार नंबर लिंक रहता है, तो आपको SMS के माध्यम से आपका बैंक बैलेंस दिखाई देगा।
Also Read –
- 1K फ्री यूट्यूब सब्सक्राइबर बढ़ाने वाला ऐप | YouTube par Subscriber Badhane Wala Apps Download
- 5+ किसी भी क्वेश्चन का आंसर देने वाला ऐप | Kisi Bhi Question Ka Answer Dene Wala Apps
FAQs – आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने वाला ऐप (सवाल – जवाब)
अब तक इस लेख में आपको आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने वाले ऐप के बारे में जानकारी मिली है, आइए अब इस लेख में इससे जुड़े हुए सवाल को देखते हैं।
#1. क्या आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करना संभव है?
जी, हां आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करना संभव है। आप इस आर्टिकल में बताएं गए तरीके का इस्तेमाल करके बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
#2. मैं बिना किसी ऐप की सहायता से बैंक बैलेंस कैसे चेक कर सकता हूं?
यदि आप बैंक बैलेंस चेक करने के लिए किसी ऐप का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो आपको अपने मोबाइल नंबर में *99*99*1# डायल करना होगा, जिसके बाद आप बैंक बैलेंस चेक कर पाएंगे।
#3. आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने वाला ऐप कौन सा है?
आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए Spice Money और Payworld एक अच्छा ऐप हो सकता है, जिससे आसानी के साथ बैंक बैलेंस चेक किया जा सकता है।
निष्कर्ष | आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने वाला ऐप
इस लेख में हमने आपको आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने वाला ऐप के बारे में जानकारी दी है।
इन Aadhar Card Se Bank Balance Check Karne Wala App का इस्तेमाल करके आप आसानी से बैंक बैलेंस चेक कर पाएंगे।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस लेख में बताए गए आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने वाले ऐप के बारे में दी गई जानकारी पसंद आई होगी।