OPPO K12x – ओप्पो कंपनी ने K सीरीज के अंतर्गत एक नया स्मार्टफोन ओप्पो K12x लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में मिलिट्री ग्रेड का सर्टिफिकेशन तथा जबरदस्त डिस्प्ले देखने को मिलता है, साथ ही फोन में डुअल व्यू मोड दिया गया है, जिससे आप रियर और फ्रंट कैमरा को एक साथ इस्तेमाल कर पाएंगे।
ओप्पो के इस फोन में एलॉय फ्रेम के साथ शॉक अब्जॉर्बिग फोम दिया गया है, साथ ही फोन में 360 डिग्री डैमेज प्रूफ आर्मर बॉडी दी गई है। फोन का वजन 186 ग्राम है तथा डाइमेंशन 76×165.7×7.7mm है।
फोन में 45W SUPERVOOCTM फास्ट चार्जर दिया गया है, जो मात्र 74 मिनट में फोन को 100% चार्ज करने की क्षमता रखता है। इस फोन में अल्ट्रा वॉल्यूम मोड के साथ स्प्लैश टच का फीचर दिया गया है।
तो आइए इस लेख में OPPO K12x स्मार्टफोन के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Oppo K12x Smartphone Camera, Battery & Colour Features Detail
ओप्पो K12x स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.05 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है तथा रियर साइड में f/1.8 अपर्चर के साथ 32-मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा तथा f/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है, साथ ही फोन में GC32E2 का कैमरा सेंसर मिलता है।
ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,100mAh की Li-ion की बैटरी दी गई है।
ओप्पो K12x स्मार्टफोन को Midnight Violet और Breeze Blue कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Oppo K12x Smartphone Display, Processor & Extra Features Detail
ओप्पो K12x स्मार्टफोन में 6.67 इंच स्क्रीन साइज के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट और 720×1604 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है, जो 264 PPI की पिक्सल डेंसिटी और 89.9% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियों के साथ आता है।
इस स्मार्टफोन में 2.4 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 का चिपसेट दिया गया है, जो Arm Mali-G57 MC2 जीपीयू के साथ आता है। ओप्पो का यह फोन ColorOS 14 पर बेस्ड Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।
ओप्पो K12x स्मार्टफोन में 6GB/8GB रैम के साथ 128GB/256GB की स्टोरेज कैपेसिटी दी गई है।
ओप्पो के इस स्मार्टफोन में USB-C v2.0, WLAN 2.4G/WLAN 5G, aptX, यूएसबी चार्जिंग तथा फेस अनलॉक का फीचर दिया गया है।
Oppo K12x Smartphone Price Detail
ओप्पो K12x स्मार्टफोन के (6GB RAM + 128GB Storage) वेरिएंट की कीमत 12,999 रूपए है तथा (8GB RAM + 256GB Storage) वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए है।
वर्तमान समय में फ्लिपकार्ट एक्सिस क्रेडिट कार्ड कैशबैक ऑफर के तहत आपको 650 रूपए का डिस्काउंट मिल सकता है।