Vivo Y200 GT – भारतीय मार्केट में बहुत जल्द वीवो का एक नया स्मार्टफोन वीवो Y200 जीटी लॉन्च होने वाला है। इस स्मार्टफोन का मुख्य आकर्षण बैटरी तथा चार्जिंग पावर हो सकता है, क्योंकि वीवो कंपनी इस फोन में 6000mAh की धांसू बैटरी दे सकती है।
इस स्मार्टफोन में गेमिंग चिपसेट मिल सकता है, जिससे आप हैवी गेम्स को खेल सकते हैं, वहीं डिस्प्ले की बात करें, तो कम्पनी शानदार रेजोल्यूशन के साथ कलर एमोलेड डिस्प्ले दे सकती है, जिसमें शानदार कनेक्टिविटी फीचर भी दिए जा सकते हैं।
वीवो Y200 जीटी स्मार्टफोन में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 6.78 इंच का कलर एमोलेड स्क्रीन, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन3 का चिपसेट तथा 8GB तक रैम कैपेसिटी दी जा सकती है। फोन का वजन 194.6 ग्राम तथा डायमेंशन 75.9×163.7×8mm हो सकता है।
तो आज इस लेख में हम आपको Vivo Y200 GT स्मार्टफोन के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताएंगे।
Vivo Y200 GT Smartphone Camera, Battery & Colour Features Detail
वीवो Y200 जीटी स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.5 अपर्चर के साथ 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है तथा रियर साइड में f/1.8 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा तथा f/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। प्राइमरी कैमरे से आप बेहतरीन शॉट्स ले सकते हैं।
वीवो के इस स्मार्टफोन में 80W Flash Charge और 7.5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी जा सकती है।
वीवो Y200 जीटी स्मार्टफोन को ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
Vivo Y200 GT Smartphone Display, Processor & Extra Features Detail
वीवो Y200 जीटी स्मार्टफोन में 6.78 इंच का Color AMOLED Screen दिया जा सकता है, जो 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। फोन का पिक्सल रेजोल्यूशन 1260×2800, स्क्रीन टू बॉडी रेशियों 89.3% तथा पिक्सल डेंसिटी 453 PPI की हो सकती है।
इस स्मार्टफोन में 2.63 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 7 जेन3 का चिपसेट दिया जा सकता है। वीवो का यह फोन Funtouch OS 14 पर बेस्ड Android v14 ओएस पर आधारित हो सकता है।
वीवो Y200 जीटी स्मार्टफोन में 8GB तक रैम के साथ 128GB UFS 2.0 का स्टोरेज दिया जा सकता है, जिसमें आप अधिक फोटो तथा वीडियो स्टोर कर पाएंगे।
वीवो के इस स्मार्टफोन में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर, वाई-फाई 6, आईपी64 रेटिंग, एनएफसी तथा वॉटर रेसिस्टेंट का फीचर दिया जा सकता है।
Vivo Y200 GT Smartphone Price Detail
वीवो Y200 जीटी स्मार्टफोन के (8GB रैम + 128GB स्टोरेज) मॉडल की कीमत 1,599 युआन है, जो भारतीय रुपए में लगभग 18,416 रुपए होता है, जबकि (12GB रैम + 512GB स्टोरेज) मॉडल की कीमत 2,299 युआन हैं, जो भारतीय रुपए में लगभग 26,479 रूपए होता है।
इसे भी पढे –