आज के समय में भारतीय मार्केट में कम्प्यूटर मोटरसाइकिल की डिमांड काफी अधिक है, जिसमें हीरो मोटोकॉर्प की नई हीरो एचएफ डीलक्स भी शामिल हैं। मोटरसाइकिल को स्टाइलिश लुक देने के लिए 4 नई पट्टियां दी गई है।
नई एचएफ डीलक्स में इंजन को काफी बेहतर बनाया गया है, जिसमें i3s तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, साथ ही बाइक में ट्यूबलेस टायर, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर तथा टेलिस्कोप फ्रंट फोर्क्स भी मिलता है।
तो आइए इस लेख में New Hero HF Deluxe के सभी स्पेसिफिकेशन और प्राइस के बारे में जानते हैं।
New Hero HF Deluxe Bike Features And Specification
Engine – नई हीरो एचएफ डीलक्स बाइक में 97.2 सीसी का एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 8,000 आरपीएम पर 5.9 बीएचपी का पावर जेनरेट करता है तथा 6,000 आरपीएम पर 8.05 Nm का टॉर्क देता है।
Brakes & Wheels – बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है तथा रियर में 2-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर के साथ स्विंगआर्म दिया गया है। बाइक के फ्रंट और रियर ब्रेक का साइज 130mm है।
Dimensions & Chassis – बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm तथा ब्हीलबेस 1235mm है। इस बाइक के सीट की ऊंचाई 805mm तथा कर्व वेट 110 किलोग्राम है।
Mileage & Top Speed – नई हीरो एचएफ डीलक्स बाइक 591.5 किलोमीटर का राइडिंग रेंज दे सकती है तथा 85 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड दे सकती है। बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.1 लीटर तथा रिवर्स फ्यूल कैपेसिटी 1 लीटर तक है।
New Hero HF Deluxe Bike Price Detail
नई हीरो एचएफ डीलक्स बाइक का एक्स शोरूम प्राइस 56,308 रूपए है। आप इस बाइक को 1,932 रूपए के ईएमआई प्लान पर खरीद सकते हैं।