Samsung ka sasta 5g smartphone 11 हजार रुपए से भी कम बजट में खरीदे Samsung smartphone 

Samsung ka sasta 5g smartphone : यदि आप 11 हजार रुपए से भी कम बजट में एक नया 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो आप सैमसंग गैलेक्सी F14 5G स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 5G सपोर्ट मिलता है, जो 4GB और 6GB रैम के दो कॉन्फ़िग्रेशन के साथ आता है। 

फोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्पले के साथ 3.5 एमएम का ऑडियो जैक तथा साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन का वजन मात्र 205 ग्राम तथा डाइमेंशन 77.2×166.8×9.4mm है। 

सैमसंग गैलेक्सी F14 5G स्मार्टफोन को 24 मार्च 2023 को लॉन्च किया गया था, जिसमें डुअल रियर कैमरा के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्पले, 6,000mAh की बैटरी तथा Samsung Exynos 1330 का प्रोसेसर मॉडल दिया गया है। 

तो आइए इस लेख में Samsung Galaxy F14 5G स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन तथा फीचर्स के बारे में जानते हैं। 

Samsung ka sasta 5g Smartphone Camera, Display & Colour Features Detail

सैमसंग गैलेक्सी F14 5G स्मार्टफोन में ऑटो फोकस के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा तथा 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है, जो 10x डिजिटल जूम सपोर्ट के साथ आता है। फ्रंट में 13-मेगापिक्सल का Selfie कैमरा मिलता है। 

यह स्मार्टफोन 1080p फ्रंट वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट तथा Deco Pic, Photo, Video, Food और Macro जैसे फीचर्स के साथ आता है।

Samsung ka sasta 5g smartphone

इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का Full HD+ रेजोल्यूशन के साथ आईपीएस एलसीडी डिस्पले दिया गया है, जो गोरिल्ला ग्लास 5 की स्क्रीन प्रोटेक्शन तथा 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन की पिक्सल डेंसिटी 401 PPI तथा रेजोल्यूशन 2408×1080 पिक्सल का है।

सैमसंग गैलेक्सी F14 5G स्मार्टफोन को B.A.E. Purple, GOAT Green तथा OMG Black कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

Samsung ka sasta 5g smartphone Battery, Processor & Extra Features Detail 

सैमसंग गैलेक्सी F14 5G स्मार्टफोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन में Samsung Exynos 1330 का प्रोसेसर दिया गया है, जो One UI Core 5.1 पर बेस्ड एंड्रॉयड v13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। 

सैमसंग गैलेक्सी F14 5G स्मार्टफोन में 4GB/6GB RAM तथा 128GB का स्टोरेज दिया गया है, जो 3GB Extra Virtual RAM और 1TB स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है।

सैमसंग के इस फोन में वॉइस फोकस, यूएसबी चार्जिंग, वर्चुअल लाइट सेंसिंग तथा वर्चुअल प्रॉक्सिमिटी सेंसर का फीचर दिया गया है, साथ ही फोन में FM रेडियो, जीपीएस तथा ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट मिलता है।

also read –

Samsung Galaxy F14 5G Smartphone Price & Discount Detail 

सैमसंग गैलेक्सी F14 5G स्मार्टफोन के (4GB RAM + 128GB Storage) वेरिएंट की कीमत 10,990 रूपए है तथा (6GB RAM + 128GB Storage) वेरिएंट की कीमत 11,990 रूपए है।

डिस्काउंट की बात करें, तो आप Flipkart Axis Credit Card बैंक ऑफर के तहत 600 रूपए का छूट प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment