AI फीचर्स से लैस कैमरा और IP65 रेटिंग के साथ लॉन्च हुआ Realme 13 Pro स्मार्टफोन 

Realme 13 Pro सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन रियलमी 13 प्रो लांच किया है। इस स्मार्टफोन को 30 जुलाई 2024 को लांच किया गया था और कंपनी के मुताबिक, मात्र 6 दिनों में ही अब तक 10 हजार से भी अधिक स्मार्टफोन बुक हो चुके हैं।

रियलमी के इस स्मार्टफोन का कैमरा एआई फीचर्स से लैस होगा, जो यूजर्स के दिलों पर राज करेगा। पानी से बचाव के लिए फोन में आईपी65 की रेटिंग दी गई है, जो Swiss SGS 5 स्टार ड्रॉप रेसिस्टेंट के साथ आता है।

रियलमी 13 प्रो स्मार्टफोन में 50MP मेन सेंसर के साथ 6.7 इंच का स्क्रीन साइज तथा 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है, जो 12GB RAM और 5,200mAh की बैटरी के साथ आता है। फोन का डाइमेंशन 73.91×161.34×8.41mm तथा वजन 183.5 ग्राम है।

तो आइए इस आर्टिकल में Realme 13 Pro स्मार्टफोन में दिए गए कमाल के फीचर्स तथा प्राइस विवरण के बारे में जानते हैं।

Realme 13 Pro Smartphone Camera, Display & Colour Features Detail 

Realme 13 Pro

रियलमी 13 प्रो स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा 32-मेगापिक्सल का है तथा रियर साइड में सोनी एलवाईटी-600 सेंसर का 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है, जो 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड सेंसर के साथ आता है तथा फोन में ऑटो फोकस सपोर्ट के साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी मिलता है।

फोन में पोट्रेट, फोटो, वीडियो, डुअल-व्यू वीडियो, डाॅक स्कैनर, गूगल लेंस तथा लॉन्ग एक्स्पोज़र का कैमरा फीचर्स दिया गया है।

इस स्मार्टफोन में कार्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 6.7 इंच का स्क्रीन साइज दिया गया है, जो 1080×2412 पिक्सल रेजोल्यूशन, 393 PPI की पिक्सल डेंसिटी तथा 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है।

रियलमी 13 प्रो स्मार्टफोन को Emerald Green, Monet Gold तथा Monet Purple कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

Realme 13 Pro Smartphone Battery, Processor & Extra Features Detail 

रियलमी 13 प्रो स्मार्टफोन में 45W SUPERVOOC चार्ज सपोर्ट और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,200mAh की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेनरेशन 2 का चिपसेट तथा एड्रेनो 710 का ग्राफिक्स मिलता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड v14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड Realme UI 5 पर कार्य करता है।

रियलमी 13 प्रो स्मार्टफोन को 8GB/12GB RAM और 128GB/256GB/512GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है, साथ ही 8GB Virtual RAM का सपोर्ट मिलता है।

रियलमी के इस फोन में यूएसबी टाइप-सी केबल के साथ 5G + 5G डुअल मोड और डुअल-माइक नॉइस कैंसिलेशन का फीचर दिया गया है।

also read –

Realme 13 Pro Smartphone Price & Discount Detail 

रियलमी 13 प्रो स्मार्टफोन के टॉप वेरियंट मॉडल (12GB RAM + 512GB Storage) वाले स्मार्टफोन की कीमत 31,999 रुपए है तथा (8GB RAM + 256GB Storage) वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपए है।

आप मल्टीपल बैंक क्रेडिट कार्ड तथा डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके 3,000 रूपए का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। 

Leave a Comment