Oppo F9 – चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने भारत में एक नए स्मार्टफोन ओप्पो F9 को लांच किया है। इस स्मार्टफोन में V शेप का वाॅटर ड्रॉप डिस्प्ले नॉच दिया गया है, जो iPhone X में दिए गए स्मार्टफोन से काफी अलग है। फोन के चारों तरफ मेटल का इस्तेमाल किया गया है, जिससे कैमरा मॉड्यूल को स्क्रैच से बचाया जा सके।
ओप्पो कंपनी के मुताबिक, आप इस स्मार्टफोन में 120fps पर स्लो मोशन में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन का वजन 169 ग्राम तथा डाइमेंशन 156.7×74×7.9mm है। फोन में डायमंड कट पैटर्न दिया गया है, जो रियलमी 1 स्मार्टफोन की तरह दिखाई पड़ता है।
ओप्पो F9 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ 6.3 इंच का डिस्प्ले, 3,500mAh की बैटरी तथा मीडियाटेक हीलियो P60 का प्रोसेसर मॉडल तथा फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
फोन का बैक पैनल प्लास्टिक का बना हुआ है, लेकिन ग्लास लुक देता है। इस स्मार्टफोन में माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के साथ दो नैनो सिम दिया गया है। फोन के निचले हिस्से में माइक्रोफोन के साथ लाउडस्पीकर भी मिलता है। यदि आप इस स्मार्टफोन को नीचे की तरफ स्वाइप करेंगे, तो आपको Universal Search Function का ऑप्शन दिखाई देगा।
तो आइए इस लेख में Oppo F9 स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं।
Oppo F9 Smartphone Camera, Display & Colour Features Detail
ओप्पो F9 स्मार्टफोन में 16-मेगापिक्सल तथा 2-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो 16MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है। फोन में डिजिटल जूम के साथ ऑटो फ्लैश का भी फीचर मिलता है, जो किसी भी फोटो को बेहतर लुक दे सकता है।
इस स्मार्टफोन में 6.30 इंच का स्क्रीन साइज तथा 1080×2340 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है, जो 450 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आता है।
ओप्पो F9 स्मार्टफोन को Sunrise Red, Twilight Blue तथा Starry Purple कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
Oppo F9 Smartphone Battery, Processor & Extra Features Detail
ओप्पो F9 स्मार्टफोन में 3,500mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है, जो 20W VOOC फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ आता है। फोन में ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हीलियो P60 का चिपसेट मॉडल दिया गया है, जो Mali-G72 MP3 ग्राफिक्स के साथ आता है। यह फोन एंड्रॉयड v8.1 ओएस पर कार्य करता है।
ओप्पो F9 स्मार्टफोन को 4GB RAM और 64GB Storage के साथ पेश किया गया है।
फोन में 3.5mm हेडफोन जैक के साथ microUSB v2.0 का सपोर्ट दिया गया है, जो म्यूजिक, ईमेल तथा वीडियो जैसे मल्टीमीडिया सपोर्ट के साथ आता है।
also read –
- बेहतरीन कैमरा फीचर्स और 5200mAh की बैटरी के साथ भारतीय ग्राहकों के दिलों पर राज करने आ रहा Redmi Note 14 Pro Max Smartphone
- 50MP सेल्फी कैमरा और 5500mAh की बैटरी के साथ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ Vivo V40 स्मार्टफोन
Oppo F9 Smartphone Price Detail
ओप्पो F9 स्मार्टफोन के मिस्ट ब्लैक कलर वाले स्मार्टफोन की कीमत अमेजॉन पर 15,999 रुपए है तथा स्टेलर पर्पल कलर वाले स्मार्टफोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 21,990 रुपए हैं।
मौजूदा समय में ओप्पो का यह स्मार्टफोन अमेजॉन तथा फ्लिपकार्ट पर आउट ऑफ द स्टॉक चल रहा है।