Vivo V40 SE – वीवो कंपनी ने चेक गणराज्य में एक नया स्मार्टफोन वीवो V40 एसई लॉन्च किया है। फोन को दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जो 394 PPI पिक्सल डेंसिटी, 8GB रैम तथा स्नैपड्रेगन 685 प्रोसेसर के साथ आता है।
V40 सीरीज के तहत वीवो का यह पांचवा स्मार्टफोन है, जिसमें कमाल के फीचर्स दिए गए हैं, हालांकि इस स्मार्टफोन में 5G का सपोर्ट नहीं मिलता है। फोन में पानी से सुरक्षा के लिए आईपी54 रेटिंग दी गई है। वीवो के इस फोन का वजन 191 ग्राम और डायमेंशन 163.17 × 75.81 × 7.79mm है।
तो आइए इस लेख में Vivo V40 SE स्मार्टफोन के फीचर्स से लेकर स्पेसिफिकेशंस तथा प्राइस के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं।
Vivo V40 SE Smartphone Camera, Display & Colour Features Detail
वीवो V40 एसई स्मार्टफोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है तथा रियर में 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। सेल्फी कैमरे की क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं है, हालांकि फोन में दिए गए प्राइमरी सेंसर से आप दिन में अच्छी क्वालिटी के फोटो क्लिक कर सकते हैं।
इस स्मार्टफोन में 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.67 इंच का Full HD+ रेजोल्यूशन वाला E4 एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जिससे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म का भरपूर आनंद ले सकते हैं तथा पीक ब्राइटनेस अधिक होने के कारण फोन का डिस्प्ले धूप में भी अच्छी विजिबिलिटी देता है।
वीवो V40 एसई स्मार्टफोन को लेदर पर्पल तथा क्रिस्टल ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Vivo V40 SE Smartphone Battery, Processor & Extra Features Detail
वीवो V40 एसई स्मार्टफोन में 80W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में स्नैपड्रेगन 685 का प्रोसेसर मिलता है, जो Funtouch OS 14 पर बेस्ड एंड्रॉयड 14 पर कार्य करता है। फोन में जिस प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, उससे आप आसानी से मल्टी टास्किंग कर सकते हैं।
वीवो V40 एसई स्मार्टफोन में 8GB LPDDR4X रैम के साथ 128GB और 256GB का UFS 2.2 इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है। फोन में 8GB तक वर्चुअल रैम मिलता है तथा स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ा सकते हैं।
इस स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 2.4GHz-5GHz वाई-फाई, डुअल सिम, ब्लूटूथ 5.0 का कनेक्टिविटी ऑप्शंस दिया गया है।
Also read –
- बेहतरीन कैमरा फीचर्स और 5200mAh की बैटरी के साथ भारतीय ग्राहकों के दिलों पर राज करने आ रहा Redmi Note 14 Pro Max Smartphone
- दमदार फीचर्स से लैस Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन की सेल हुई शुरू, 15 हजार रुपए की कर सकते हैं बचत
Vivo V40 SE Smartphone Price Detail
वीवो V40 एसई स्मार्टफोन के (8GB RAM + 128GB Storage) वेरिएंट की कीमत चेक गणराज्य में 4,999 CZK है, जो भारतीय रुपए में लगभग (17,989 रूपए) होता है तथा (8GB RAM + 256GB Storage) की कीमत 5,999 CZK है, जो भारतीय रुपए में लगभग (21,400 रूपए) होता है।
इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा अथवा नहीं, इसके बारे में अभी तक वीवो कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।