2 लाख रुपए से कम कीमत में मिलने वाले बेहतरीन बाइक्स ! Bike Under 2 Lakh

Bike Under 2 Lakh – यदि आप एक नई मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं, जिसमें बेहतरीन फीचर्स के साथ दमदार परफॉर्मेंस मिलता हो, तो यह आर्टिकल आपके काम का है। इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद 2 लाख रुपए से भी कम कीमत वाले बेहतरीन बाइक्स के बारे में बताएंगे, जो शानदार लुक्स के साथ आता है।

तो आइए इस लेख में Bike Under 2 Lakh के बारे में जानते हैं।

Jawa Perak Bike Under 2 Lakh

यदि आप 2 लाख रुपए से कम कीमत में नई बाइक खरीदना चाहते हैं, तो आप जावा पेरक की बाइक खरीद सकते हैं। बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस के साथ फ्रंट तथा रियर में डिस्क ब्रेक दिया गया है। जावा पेरक की बाइक में 334 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 31 Nm का पीक टॉर्क का तथा 30 Nm का पावर जेनरेट कर सकता है। इस बाइक का एक्स शोरूम प्राइस दिल्ली में 1,94,000 रूपए है।

Bajaj Dominar 400 Bike Under 2 Lakh

बजाज डोमिनर 400 बाइक में स्लिपर क्लच द्वारा असिस्ट 373 सीसी का फ्यूल इंजेक्टेड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 35 Nm का टॉर्क तथा 30 Nm का पावर जेनरेट करने में सक्षम है। बजाज के इस बाइक में फूल एलईडी हेडलैंप, डुएल चैनल एबीएस जैसे सेफ्टी फीचर्स मौजूद है, जो इस बाइक को एक सुरक्षित बाइक बनाता है। इस बाइक का एक्स शोरूम प्राइस दिल्ली में 1.63 लाख रुपए है।

Bike Under 2 Lakh

KTM 250 Duke Bike Under 2 Lakh

केटीएम 250 ड्यूक बाइक में WP रियर मोनोशॉक, अग्रेसिव फ्यूल टैंक, डाउन फोर्क अपफ्रंट, शार्प टैंक पैनल, स्लिपर क्लच जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस 248.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है। बाइक में दिया गया इंजन 24Nm का मोटर टॉर्क तथा 29 बीएचपी का पावर जेनरेट करता है। केटीएम के इस बाइक की कीमत 1.81 लाख रुपए है।

also read –

Royal Enfield Classic 350 Bike Under 2 Lakh

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में 346 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है, जो 28Nm का टॉर्क तथा 19.3PS का पावर जेनरेट करता है। यह बाइक 41.55 kmpl का माइलेज दे सकती है। बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm तथा व्हीलबेस 1390mm है। बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है। इस बाइक को तीन कलर वेरिएंट रेडडिच रेड, चेस्टनट रेड तथा ऐश में पेश किया गया है। इस बाइक का एक्स शोरूम प्राइस दिल्ली में 1,57,000 रूपए है।

Leave a Comment