10+ फ्री में पढ़ने वाला ऐप | Online Padhne Wala App Download

फ्री में ऑनलाइन पढ़ने वाला ऐप डाउनलोड करें | Online Padhne Wala App Download List

नमस्कार छात्रों, क्या आप पढ़ाई करने वाला ऐप (Padhai Karne Wala App) की तलाश कर रहे हैं, तो आप इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें, क्योंकि इसमें आपको हर तरह की पढ़ाई करने वाला ऐप डाउनलोड करने के लिए मिल जाएंगे।

ऑनलाइन पढ़ाई वाला ऐप (Padhai Karne Wala Apps Download)

फ्री में ऑनलाइन पढ़ने वाला ऐप डाउनलोड करें | Online Padhne Wala App Download List

इस लेख के माध्यम से आपको इंटरनेट पर मौजूद बेहतरीन से बेहतरीन पढ़ाई करने वाला ऐप के बारे में जानकारी प्राप्त होगी।

इसके अतिरिक्त आपको इस लेख के माध्यम से जितने भी पढ़ाई करने वाला ऐप उन सभी ऐप के माध्यम से पढ़ाई करने के तरीकों के बारे में भी बताया जाएगा अर्थात आप इन सभी ऐप का इस्तेमाल करके पढ़ाई कैसे करें, इसके बारे में जानकारी दी जाएगी।

इसके साथ साथ पढ़ाई करने वाला ऐप डाउनलोड कैसे करें? पढ़ने वाला ऐप डिटेल्स, फीचर्स, इससे संबंधित सवाल जवाब की जानकारी दी जाएगी।

तो छात्रों अब ज्यादा देर ना करते हुए आइए अब हम ऑनलाइन पढ़ने वाला ऐप के बारे में बताते हैं।

Online Padhne Wala App | टॉप 10 पढ़ने वाला ऐप डाउनलोड करें

हम आपको पढ़ाई करने वाला ऐप के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, यह ऐसे ऐप्स हैं, जिन्हें आप काफी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि इनमें से ज्यादातर ऐप आपको ऐसे मिलेंगे, जो बहुत ही प्रसिद्ध है और उन ऐप की सहायता से काफी अच्छी तरीके से पढ़ाई किया जा सकता है।

इसके अतिरिक्त हम आपको इस बात की भी जानकारी देना चाहेंगे कि नीचे दिए हुए पढ़ने वाला ऐप में से कुछ फ्री ऐप हैं। 

वही कुछ अन्य ऐप्स ऐसे भी है, जिनमें आप सब्सक्रिप्शन लेकर और अच्छे से पढ़ाई कर सकते हैं, पढ़ने वाला ऐप नीचे निम्न प्रकार से दिया गया है।

#1. BYJU’S (Padhai Karne Wala App)

#1. BYJU'S - Padhai Karne Wala App

Byus App भारत देश का एक बेहतरीन पढ़ाई करने वाला ऐप है, जिसकी सहायता Class 4 से लेकर 10 तक के विद्यार्थी अपने किसी भी सब्जेक्ट को काफी आसानी से समझ सकते हैं। 

आप इस ऐप का इस्तेमाल करके अपने किसी सब्जेक्ट जैसे Math, Science, Social Science आदि से संबंधित डाउट को दूर कर सकते हैं।

इस ऐप में आपको Online माध्यम से लाइव क्लासेज जॉइन करने का मौका मिल जाएगा और Personalised Learning की सुविधा मिल जाएगी।

जिसके माध्यम से आप बेहतरीन तरीके से अपने पढ़ाई को जारी रख सकते हैं और इसके अतिरिक्त Unlimited Practice का भी ऑप्शन मिल जाएगा। जिसके माध्यम से अगर आप किसी सब्जेक्ट में कमजोर हैं, तो आप उस सब्जेक्ट में बार-बार प्रैक्टिस करके उस सब्जेक्ट के एक अच्छा स्टूडेंट बन सकते हैं। 

Byju’s App में आपको लगभग 50,000 से ज्यादा वीडियो मिल जाएंगे और इन सभी वीडियो को आप लगभग 6 भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस Byju’s App के माध्यम से छात्रों की प्रगति भी देखी जाती है और इस ऐप पर आपको बेहतरीन से बेहतरीन टीचर मिल जाएंगे, जो आपको अच्छे जानकारी के साथ पढ़ाएंगे। 

CBSE और ICSE Board के लिए यह बढ़िया रहेगा, क्योंकि इसमें मुख्य रूप से इन्हें Board के विद्यार्थी को पढ़ाया जाता है और साथ में कुछ State Board के विद्यार्थियों से संबंधित Course चलते हैं।

App Name BYJU’S App
Size 68 MB
Download App100 Million Plus 
Rating 4.2
Review 82K
Required OS Android 5.0 And Up 
Offered By BYJU’S
Released Date 6 July 2015 

#2. UnAcademy (Padhne Wala App)

#2. UnAcademy - Padhne Wala App

UnAcademy Learning App, BYJU’S App की तरह इंडिया का एक बेहतरीन Learning Platform है। 

इस ऐप की सहायता से ना केवल कक्षा के बच्चे ही अध्ययन कर सकते हैं, बल्कि किसी वनडे एग्जाम की तैयारी करने वाला व्यक्ति भी इस ऐप को इस्तेमाल कर सकता है अर्थात इस ऐप के माध्यम से IIT, JEE, NEET UG, CAT, SSC Exams, State PSCs आदि Exam की तैयारी करने की सुविधा दी गई है।

इसके अतिरिक्त Class 6 से 12 तक के CBSE Board के Students काफी आसानी से लाइव क्लास ज्वाइन करके अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं।

इसमें Test Series, Batch Courses, Doubt Solving Sessions की सुविधा दी गई है, जिसके माध्यम से पढ़ाई करना और भी आसान हो जाएगा।

सबसे बड़ी बात यह है कि आप इस ऐप के माध्यम से 100 से ज्यादा सब्जेक्ट के बारे में अध्ययन कर सकते हैं तथा Free Live Classes ज्वाइन करने के साथ आपको Free Mock Tests की भी सुविधा मिल जाएगी और आपको हम यह भी बता दें कि इस ऐप के माध्यम से Scholarships भी प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त इस ऐप में आपको और भी बहुत सारी सुविधाएं मिल जाएंगे, जिसके माध्यम से आप अपनी पढ़ाई को काफी आसानी से जारी रख सकते हैं।

इसमें आपको Paid Course का भी ऑप्शन मिल सकता है, जिसके माध्यम से आप कोई भी कोर्स खरीदकर अच्छे से पढ़ सकते हैं और कंपटीशन में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।

App Name UnAcademy Learning App
Size 66 MB
Download App 50 Million Plus 
Rating 4.3
Review 28K
Required OS Android 5.0 And Up 
Offered By UnAcademy
Released Date 15 February 2017 

#3. ePathshala (Free Padhne Wala App)

#3. ePathshala - Free Padhne Wala App

ePathshala के बारे में हम आपको बता दें कि यह ऐप NCERT Student के लिए बेहतर रहेगा, क्योंकि ePathshala App पर Class 1 से लेकर Class 12 तक के सभी NCERT Student के लिए सुविधा उपलब्ध है।

ePathshala ऐप की सहायता से NCERT Student अपने Books आसानी से डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं।

इसके साथ में कुछ बेहतरीन से बेहतरीन Audio एवं Video Lesson दिए गए हैं, जिसके माध्यम से कोई भी NCERT Student अपने पढ़ाई को जारी रख सकता है और पढ़ाई करके आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप इस ऐप की सहायता से उर्दू, संस्कृत जैसे अन्य भाषा में भी कुछ Book Download कर सकते हैं।

जो छात्र हिंदी या इंग्लिश में भी विशेष अध्ययन करते हैं, तो उनके लिए यह भी काफी बेस्ट रहेगा, जिससे वह छात्र अपने पढ़ाई को अच्छे से कक्षा 12 तक पूर्ण कर सकते हैं।

इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको एक भी पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप इसे Google Play Store से डाउनलोड करने के पश्चात अपना अकाउंट क्रिएट करके इस ऐप को अपने पढ़ाई से संबंधित कार्य के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और फिर आप कक्षा के एक होनहार छात्र बन सकते हैं।

App Name ePathshala App
Size 7.5 MB
Download App 5 Million Plus 
Rating 3.6
Review 1K
Required OS Android 4.1 And Up 
Offered By NCERT 
Released Date 5 November 2015 

#4. Doubtnut (Free Me Padhne Ka App)

#4. Doubtnut - Free Me Padhne Ka App

Doubtnut App, Self Study करने के लिए बहुत ही बेहतरीन पढ़ने वाला ऐप है। आप इस Doubtnut App की सहायता से किसी सब्जेक्ट से संबंधित डाउट को क्लियर कर सकते हैं। 

सामान्य रूप से अगर आपको समझाया जाए, तो अगर आपको Math का कोई सवाल समझ में नहीं आ रहा है, तो आप उसका जवाब इस ऐप के माध्यम से बहुत ही बेहतरीन तरीके से पा सकते हैं।

इसके अतिरिक्त हम आपको यह भी बताना चाहेंगे कि इस ऐप के माध्यम से आपको सवाल का जो जवाब मिलेगा वह कई रूप में मिलेगा, जिससे उस टॉपिक पर आपको पूरी तरह से ज्ञान हो जाए।

आप इस Doubtnut App का खुद इस्तेमाल करके पढ़ाई कर सकते हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि NCERT से संबंधित सभी Doubt इस ऐप के माध्यम से क्लियर हो जाएंगे।

इस ऐप में आपको एक कैमरा का ऑप्शन मिलेगा, जिसके माध्यम से आप अपने सवाल का Photo लेकर अपलोड कर सकते हैं और फिर आपको उस समस्या का समाधान आपके मोबाइल स्क्रीन पर मिल जाएगा।

और आप इस ऐप के माध्यम से ना केवल NCERT के ही डाउट क्लियर कर सकते हैं, बल्कि IIT JEE, NEET के भी डाउट क्लियर कर सकते हैं।

मुख्यत: इस ऐप के माध्यम से कक्षा 6 से कक्षा 12 के छात्र पढ़ाई से संबंधित डाउट को आसानी से Clear कर पाएंगे।

आपको इस पर Spoken English & English Grammar के कोर्स में काफी आसानी से मिल जाएंगे, जिसकी माध्यम से आप अंग्रेजी बोलना भी सीख सकते हैं और सबसे बड़ी बात कि आप इस ऐप को फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।

App Name Doubtnut App
Size 24 MB
Download App 50 Million Plus 
Rating 4.1
Review 12K
Required OS Android 5.0 And Up 
Offered By Doubtnut
Released Date 14 October 2016

#5. Vedantu (Padhai Karne Wala App)

#5. Vedantu - Padhai Karne Wala App

आप जरूर कभी ना कभी Vedantu App का नाम सुने ही होंगे, तो हम आपको बता दें कि Self Study करने के लिए एक बेहतरीन ऐप है, जिसकी सहायता से आप JEE और NEET Exam की Preparation कर सकते हैं। 

इस ऐप की सहायता से कक्षा एक के छात्र से लेकर 12 के छात्र तक काफी आसानी से अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं। इसकी सहायता से आपको Live Classes Join करके पढ़ाई कर सकते हैं। 

सबसे बड़ी बात यह है कि आप इस ऐप की सहायता से 30 दिन के लिए Grades 1-12, CBSE, ICSE, Boards, KVPY, NTSE, IIT JEE & NEET का फ्री लाइव क्लास ज्वॉइन कर सकते हैं और फिर सही निर्णय लेकर इस पर उपस्थित Course को खरीद सकते हैं।

इस ऐप की सहायता से आपको ना केवल Live Classes Join करके पढ़ने का मौका मिलेगा, बल्कि आपको इस ऐप से Test Series, Assignments जैसे कुछ अन्य Study Material प्राप्त हो जाएंगे, जिसे आप आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

इस ऐप की सहायता से आपको प्रत्येक दिन कुछ बेहतरीन जानकारी प्राप्त करने का मौका मिल सकता है।

इस Vedantu App को सन 2019 का Best App Award मिला है, इस ऐप के सहायता से पढ़ाई करने वाले बच्चे काफी अच्छे खासे रैंक प्राप्त करते हैं। 

अगर आप भी इस ऐप के सहायता से अपने पढ़ाई को बेहतरीन तरीके से जारी रखकर अच्छा रैंक प्राप्त करना चाहते हैं, तो यह ऐप आपको Google Play Store पर मिल जाएगा।

App Name Vedantu App
Size 34 MB
Download App 10 Million Plus 
Rating 4.2
Review 11K
Required OS Android 5.0 And Up 
Offered By Vedantu
Released Date 16 January 2019

#6. PW (पढ़ने वाला ऐप)

#6. PW - पढ़ने वाला ऐप

दोस्तों, आप PW App के बारे में बहुत अच्छी तरह से जानते होंगे और यदि आपको PW के बारे में नहीं पता है, तो हम आपको बता दें कि आपने जरूर कभी ना कभी Physics Wala Sir का नाम अवश्य सुना होगा, यह उन्ही के द्वारा स्टूडेंट के लिए समर्थित एजुकेशन ऐप हैं।

PW App एक ऐसा पढ़ने वाला ऐप है, जिसकी सहायता से Class 6th से लेकर Class 12th तक के छात्रों को सभी प्रकार के सब्जेक्ट पढ़ने का मौका मिल जाएगा।

और यदि कोई छात्र JEE, NEET, UPSC, Gate आदि Exam की तैयारी करना चाहता है, तो इस ऐप को इस्तेमाल करके तैयारी कर सकता है और आप इस ऐप की सहायता से पढ़ाई करके अच्छा Rank प्राप्त कर सकते हैं।

पढ़ाई करने के लिए यह इतना बेहतरीन एप्लीकेशन है कि ज्यादातर लोग इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि इस ऐप की सहायता से पढ़ाई करने के लिए फीस बहुत ही कम लगती है। आप इस ऐप के सहायता से जो पढ़ाई करेंगे, उसका कंसेप्ट आपको पूरी अच्छी तरह से क्लियर हो सकता है।

PW App पढ़ाई करवाने के साथ-साथ आप जो पढ़ेंगे, उसका Study Material भी देता है, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

और इस वजह से आपको Notes बनाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और आप इस ऐप में उपस्थित मॉक टेस्ट एवं प्रैक्टिस सीरीज का इस्तेमाल करके अपने पढ़ाई को बेहतरीन ढंग से कर सकते हैं।

App Name PW App
Size 119 MB
Download App10 Million Plus 
Rating 4.7
Review 28K
Required OS Android 5.0 And Up 
Offered By Alakh Pandey 
Released Date 18 May 2020

#7. Khan Global Official App

#7. Khan Global Official App

दोस्तों, आप खान सर के बारे में बहुत अच्छी तरह से जानते होंगे, तो हम आपको बता दें कि Khan Sir Official उन्ही का एप्लीकेशन है, जिसकी सहायता से आप UPSC PCS, BPSC, SSC, Bank, Railway, Airforce, NDA, CDS, CAPF, CPO जैसे अन्य Exam की तैयारी कर सकते हैं और पढ़ाई करके अच्छा रैंक प्राप्त कर सकते हैं।

Khan Global Official App पर जो कोर्स उपलब्ध है, वह बहुत ही सस्ते दामों में है, जिन्हें आप काफी आसानी से कम पैसे में खरीदकर अच्छी खासी तरह से पढ़ाई कर सकते हैं। 

इस ऐप की सहायता से आप लाइव क्लास ज्वाइन करके पढ़ाई कर सकते हैं और अपने पढ़ाई से संबंधित किसी प्रकार के डाउट को क्लियर कर सकते हैं।

खान सर के साथ आपको पढ़ने में बहुत ही मजा आ जाएगा, क्योंकि खान सर बहुत ही मजेदार तरीके से पढ़ाते हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि आपको इस ऐप में डेमो क्लास भी मिल जाएगा, तो कोर्स खरीदने से पहले Demo Class भी Join कर सकते हैं। 

इसके अतिरिक्त हम आपको यह भी बताना चाहेंगे कि इस पर कोर्स खरीदने के लिए कुछ सीट होती हैं।

यदि आपने समय पर कोर्स नहीं खरीदते है, तो सीटें बुक हो जाएंगे, तो आप अच्छे से विचार करके सही समय के अंदर कोर्स खरीद सकते हैं। 

इसके अतिरिक्त हम आपको यह भी बता दें कि वर्तमान समय में इस ऐप को इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों की संख्या लगभग 5 मिलियन से ज्यादा है, तो अगर आप भी One Day की तैयारी करते हैं, तो इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं।

App Name Khan Global Official App
Size 46 MB
Download App5 Million Plus 
Rating 3.6
Review 2K
Required OS Android 5.0 And Up 
Offered By Khan GS 
Released Date 28 August 2020

#8. Toppr Learning App For Class

#8. Toppr Learning App For Class

शायद ही आपको इस Toppr App के बारे में कभी सुना होगा, तो हम आपको इस ऐप के बारे में बता दे की यह एक बेहतरीन पढ़ने वाला ऐप है।

टॉपर ऐप की सहायता से CBSE, ICSE तथा State Boards के कक्षा 5 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्रों पढ़ाई करने का मौका मिल जाएगा, इस ऐप में भी अन्य ऐप की तरह Live Classes की सुविधा उपलब्ध है।

इस ऐप की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इस ऐप के सहायता से न केवल कक्षा 5 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्रों को पढ़ने का मौका मिलेगा, बल्कि JEE तथा NEET Exam की तैयारी करने वाले छात्र भी इस ऐप का इस्तेमाल करके तैयारी कर सकते हैं। 

इस ऐप की सहायता से JEE तथा NEET Exam की तैयारी करने के बहुत सारे साधन मिल जाएंगे।

इस ऐप पर पढ़ाई से संबंधित जो भी वीडियो उपलब्ध है, वह आपको हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओं में मिलेगा, जिसके माध्यम से किसी भी छात्र को पढ़ने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।

और साथ में High Quality Video के माध्यम से आपको पढ़ाई करने का मौका मिलेगा, जिससे आपको प्रत्येक चीज क्लियर दिखाई देगा।

इसके अतिरिक्त यदि आपको अपने पढ़ाई से संबंधित किसी भी प्रकार का डाउट है, तो आप कभी भी इस ऐप के माध्यम से अपने डाउट को क्लियर कर सकते हैं। 

इसमें आपको Paid Subscription का ऑप्शन मिलेगा अर्थात आपको इस ऐप के माध्यम से पढ़ाई करने के लिए कोर्स खरीदने पड़ेंगे।

App Name Toppr App
Size 27 MB
Download App10 Million Plus 
Rating 4.2
Review 8K
Required OS Android 4.2 And Up 
Offered By Toppr 
Released Date 28 August 2013

#9. ABC Kids (Bacchon Ke Liye Padhne Wala App)

#9. ABC Kids - Bacchon Ke Liye Padhne Wala App

ABC Kids छोटो बच्चों हेतु पढ़ने के लिए एक बेहतरीन ऐप है, इसकी सहायता से छोटे बच्चे बहुत ही मन के साथ पढ़ेंगे।

इससे सहायता से बच्चों को जिस भी अक्षर के बारे में ज्ञान दिया जाएगा; एक बेहतरीन तरीके से बताया जाएगा, ताकि उसको अक्षरों के बारे में अच्छे से ज्ञान हो जाए और वह एंजॉय के साथ पढ़ सकें।

इस ऐप में कुछ बेहतरीन एंजॉयमेंट के साथ पढ़ाया जाता है, तो आपके घर कोई छोटा बच्चा है, तो आप अपने मोबाइल में इस ऐप को डाउनलोड करके उस बच्चे को पढ़ने के लिए दे सकते हैं।

इसके अतिरिक्त इस ऐप के सहायता से जो बच्चा पढ़ेगा, उसको Report Cards मिलेगा, जिसमें बच्चे के पढ़ाई संबंधित रिपोर्ट बताया जाएगा।

इस ऐप में आपको लेबल देखने को मिलेगा तो जब आपका बच्चा 1 लेवल को अच्छे से पढ़ लेगा तो वह दूसरे लेवल में पहुंचेगा और इस ऐप में आपके बच्चे को मैथ से संबंधित गेम खेलने का मौका मिल जाएगा।

और फिर आपके बच्चे को कुछ बेहतरीन से बेहतरीन Stickers Gift मिलेंगे, जिसकी सहायता से आपको बच्चे को पढ़ने में मन लगेगा। आप इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड करके अपने बच्चे को पढ़ा सकते हैं। 

वैसे, हम आपको बता दें कि इस ऐप को डाउनलोड करने वाले व्यक्तियों की संख्या 10 मिलियन से ज्यादा है और आप या आपका बच्चा इस ऐप को काफी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं, तो छोटे बच्चे के पढ़ने के लिए यह एक Best App हैं।

App Name ABC Kids App
App Size 32 MB
Download Link10 Million Plus 
Rating 4.0
Review 11K
Required OS Android 4.4 And Up 
Offered By RV App Studio 
Released Date 28 August 2013

#10. Extramarks (Padhai Wala App)

#10. Extramarks - Padhai Wala App

Extramarks App एक बेहतरीन Learning App है, जिसकी सहायता से कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्र पढ़ाई कर सकते हैं। 

खास तौर से यह ऐप NCERT Board के छात्र के लिए बनाया गया है, तो कोई भी NCERT Board का छात्र इस ऐप का इस्तेमाल करके पढ़ाई कर सकता है।

इसके अतिरिक्त काफी छात्र इस ऐप का इस्तेमाल करके JEE, NEET Exam की तैयारी करते हैं।

तो यदि आप भी JEE, NEET Exam कि तैयारी करना चाहते हैं, तो इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं और यदि आपको अपने पढ़ाई से संबंधित किसी प्रकार का सवाल का Solution चाहिए, तो आप इस ऐप की सहायता से काफी आसानी से Solution ढूंढ सकते हैं।

Extramarks App भी अन्य App की तरह online class Attend की सुविधा दी गई है और यह ऐप study materials भी प्रोवाइड कर आता है।

जिसकी सहायता से आपकी पढ़ाई और भी आसान हो सकती है। इस ऐप पर आपको बेहतरीन टीचर से पढ़ने का मौका प्राप्त होगा, जिससे आप परीक्षा में बेहतरीन अंक पा सकते हैं।

इस Extramarks App पर JEE & NEET के ढेर सारे Question Bank उपस्थित है, इसकी सहायता से आपको एग्जाम की तैयारी में बहुत मदद मिलेगी।

App Name Extramarks App
Size 64 MB
Download Link10 Million Plus 
Rating 3.9
Review 3K
Required OS Android 5.0 And Up 
Offered By Extramarks Education
Released Date 05 September 2015

#11. Testbook Exam Preparation App

#11. Testbook Exam Preparation App

Testbook App, One Day Exam देने के लिए एक बेहतरीन एप्लीकेशन है, जिसकी सहायता से घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से SBI Clerk, SBI PO, SSC CGL, CHSL, MTS, RRB Group D & JE, UP Police SI, DSSSB जैसे अन्य Exams की तैयारी करके गवर्नमेंट जॉब पा सकते हैं।

इस ऐप में आपको 60,000 से ज्यादा ऐसे क्वेश्चन और 16000 तक Previous Year Papers मिल जाएंगे, जो आपके पढ़ाई में मदद कर सकते हैं।

और साथ में इसके माध्यम से आपको स्टडी मैटेरियल भी प्रोवाइड किया जा सकता है, तो आप इस ऐप को इस्तेमाल करके काफी अच्छी तरह से किसी भी गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप इस ऐप को इस्तेमाल करने में किसी प्रकार की दिक्कत है, तो आप कस्टमर केयर support@testbook.com की सहायता से अपनी समस्या का समाधान प्राप्त करके इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं और यदि आप चाहें तो कॉल करके भी इससे संबंधित अपने किसी भी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

इस ऐप में आपको Daily Current Affairs के PDF मिल जाएंगे, जिसकी सहायता से आप अपने जीएस से संबंधित प्रश्नों का जवाब ढूंढ सकते हैं और GS से संबंधित परीक्षा में बैठकर GS अच्छा बैंक प्राप्त कर सकते हैं।

App Name Testbook App
Size 39 MB
Download App10 Million Plus 
Rating 4.6
Review 9K
Required OS Android 5.0 And Up 
Offered By Testbook
Released Date 26 January 2015

#12. Aakash App For JEE & NEET

#12. Aakash App For JEE & NEET

दोस्तों, अगर आप Entrance Exams की तैयारी करते हैं, तो Aakash App को आप इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Aakash App की सहायता से आपको JEE & NEET के Exam को तैयारी करने का मौका मिल जाएगा और आप इससे ऐप के माध्यम से बहुत अच्छी तरह से अपने एग्जाम की तैयारी करके अच्छा रैंक प्राप्त कर सकते हैं।

वैसे, इस ऐप का प्रचार आप जरूर कभी ना कभी टीवी पर देखे ही होंगे, अक्सर इस ऐप का प्रचार आता रहता है और यह इंस्टिट्यूट बहुत ही पुराना है, तो आपको इस ऐप के माध्यम से पढ़ने में काफी अच्छा अनुभव हो सकता है। 

सामान्य रूप से इस ऐप की सहायता से Competitive Exam की तैयारी कराई जाती है। अगर आप भी Competitive Exam कि तैयारी करने वाले छात्र हैं या फिर करना चाहते हैं, तो आप इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Aakash App की सहायता से आपको study material प्रोवाइड किया जा सकता है, जिसके माध्यम से आपको Competitive Exam कि तैयारी करना बहुत ही आसान हो जाएगा।

इसके अतिरिक्त हम आपको यह भी बताना चाहेंगे कि यदि आपको इस ऐप से संबंधित किसी भी प्रकार की दिक्कत हो, तो उसके लिए आप Customer Care Help लेकर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

और काफी आसानी से इस ऐप को इस्तेमाल करके Competitive Exam की तैयारी करने के पश्चात अच्छा Rank प्राप्त कर सकते हैं।

App Name Aakash App
Size 107 MB
Download Link10 Million Plus 
Rating 4.2
Review 442
Required OS Android 5.0 And Up 
Offered By BYJU’S 
Released Date 31 March 2021

Padhne Wala App Download | पढ़ाई करने वाला ऐप डाउनलोड करें

पढ़ने वाला ऐप डाउनलोड कैसे करना है, इसके बारे में जानकारी देने से पहले हम आपको इस बात की जानकारी देना चाहेंगे कि आपको इसी आर्टिकल में इन ऐप्स की डाउनलोड लिंक मिल जायेगी, जिसके माध्यम से Padhne Wala App Download कर सकते हैं।

इसके अलावा ये सभी ऐप्स आपको Google Play Store पर काफी आसानी से मिल जाएंगे। आप इन सभी पढ़ाई करने वाले ऐप को Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।

इन सभी ऐप को Google Play Store से कैसे डाउनलोड किया जा सकता है, उसके लिए आप नीचे दिए हुए स्टेप को ध्यान पूर्वक पढ़ सकते हैं।

  • सर्वप्रथम आप अपने स्मार्टफोन में Google Play Store खोलें।
  • Google Play Store Open करने के पश्चात Search Bar पर क्लिक करें।
  • Search Bar पर क्लिक करके आप उस पढ़ाई करने वाला ऐप का नाम लिखकर सर्च करें, जिस आपको आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
  • इसके बाद वह ऐप आपको दिखाई देने लगेगा और साथ में आपको एक install का ऑप्शन भी मिलेगा।
  • इतनी प्रक्रिया पूर्ण कर लेने के पश्चात आपको Install के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जब आप ऊपर की सारी प्रक्रिया पूर्ण कर लेंगे, तो पढ़ाई करने वाला ऐप डाउनलोड होने लगेगा।

FAQs – Padhne Wala Apps Kaun Sa Hai?

अगर आपको पढ़ाई करने वाला ऐप से संबंधित किसी प्रकार का पढ़ाई करने वाला ऐप से संबंधित कोई संदेह है, तो नीचे दिए हुए सवाल-जवाब के माध्यम से अपने संदेह को दूर कर सकते हैं।

बच्चों को पढ़ाने वाला ऐप कौन सा है?

अगर आपके परिवार में कोई ऐसा बच्चा है जो अपनी पढ़ाई की शुरुआत कर रहा है अर्थात उसे अभी पढ़ना लिखना नहीं आता है और वह अक्षरों का ज्ञान प्राप्त करना चाहता है और यदि आप इस प्रकार के बच्चों को पढ़ाने वाला ऐप की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि ABC Kids एक बेहतरीन ऐप है।

मोबाइल में पढ़ने वाला ऐप कौन सा है?

इस लेख के माध्यम से हमने आपको जितने भी पढ़ाई करने वाला ऐप के बारे में जानकारी दिए हुए है। 

आप उन सभी आपको अपने मोबाइल में इस्तेमाल कर सकते हैं और आज के वर्तमान समय में जितने भी ऐप्स लांच हो रहे हैं, वह मोबाइल के लिए eligible हैं, तो आप इन सभी ऐप को डाउनलोड करके अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं।

हिंदी पढ़ने वाला ऐप कौन सा है?

छात्रों, हिंदी पढ़ने वाला ऐप की तलाश कर रहे हैं, तो हमने नीचे कुछ बेहतरीन से बेहतरीन हिंदी पढ़ने वाला ऐप का लिस्ट दिए हुए है, तो उनमें से आपको जो भी ऐप अच्छा लगे, आप उस ऐप को Google Play Store के माध्यम से डाउनलोड करके अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं और फिर आप उस ऐप का इस्तेमाल करके हिंदी पढ़ सकते हैं।

  • Read along by Google
  • Hindi kahaniyan
  • Hindi varnamala
  • Hindi word matching
  • Hi translator
  • Hindi English translator

पढ़ने वाला गूगल ऐप कौन सा है?

अगर आप पढ़ने वाला गूगल ऐप अर्थात ऐसा पढ़ने वाला ऐप की तलाश कर रहे हैं जिसका निर्माण Google के द्वारा किया गया है, तो हम आपको बता दें कि इसके लिए आप Google Along डाउनलोड कर सकते हैं और फिर आप उस ऐप की सहायता से पढ़ाई कर सकते हैं।

आप इस Google Along को काफी आसानी से Free में इस्तेमाल कर सकते हैं और यह पूरी तरह से सुरक्षित है।

इसके अतिरिक्त आपको यह भी बता दें कि इस ऐप की सहायता से आप गेम खेल सकते हैं और छोटे बच्चे भी इस ऐप की सहायता से पढ़ाई कर सकते हैं तथा आप इस ऐप को Hindi, English जैसे और अन्य भाषा में इस्तेमाल कर सकते हैं।

also Read –

निष्कर्ष | पढ़ने वाला ऐप डाउनलोड करें (Padhne Wala Apps)

छात्रों, हम उम्मीद करते हैं कि इस लेख के माध्यम से आपको जो भी जानकारी प्राप्त हुई है वह आप को पूर्ण रूप से समझ में आ चुकी होगी और आपको बेहतरीन से बेहतरीन पढ़ाई करने वाला ऐप के बारे में जानकारी प्राप्त हो गई होगी।

तो छात्रों आप इन सभी पढ़ने वाला ऐप में से आपको जो भी Online Padhne Wala Apps पसंद हो, उसे डाउनलोड करें और पढ़ाई करें।

Leave a Comment