Redmi 12C Smartphone – रेडमी कंपनी ने वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ एक नया स्मार्टफोन रेडमी 12C लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में माइक्रो यूएसबी केबल, बैक पैनल पर टेक्सचर, 3GB वर्चुअल रैम, टाईप-सी पोर्ट तथा Mali-G52 MC2 जीपीयू दिया गया है।
तो आइए इस लेख में Redmi 12C स्मार्टफोन के शानदार फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं।
Redmi 12C Smartphone All Features And Specification

Camera – रेडमी 12C स्मार्टफोन में f/2.2 अपर्चर के साथ 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है तथा बैक साइड में स्टैंडर्ड एचडीआर फीचर के साथ 50MP का वाइड एंगल कैमरा मिलता है। दिन की रोशनी में आप कुछ अच्छे शॉट्स क्लिक कर सकते हैं।
Battery – रेडमी 12C स्मार्टफोन में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। फुल चार्ज होने में स्मार्टफोन को लगभग 3 घंटे का समय लगता है।
Colour Option – रेडमी 12C स्मार्टफोन को Lavender Purple, Matte Black, Mint Green तथा Royal Blue कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
Display – रेडमी 12C स्मार्टफोन में 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.71 इंच का कलर IPS LCD स्क्रीन दिया गया है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट और 720×1650 Pixel रेजोल्यूशन के साथ आता है।
Processor – रेडमी 12C स्मार्टफोन में MIUI 13 कस्टम यूआई पर बेस्ड मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट मॉडल दिया गया है।
RAM And ROM – रेडमी 12C स्मार्टफोन 6GB तक रैम तथा 128GB इंटरनल स्टोरेज में उपलब्ध है। आप Card Slot की सहायता से स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं।
Launch Date – रेडमी 12C स्मार्टफोन को 30 मार्च 2023 को लॉन्च किया था।
Also Read –
- आकर्षक डिस्काउंट के साथ खरीदें 5000mAh की बैटरी और 50MP रियर कैमरा वाला Redmi 12C स्मार्टफोन
- 43% डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं 50MP कैमरा वाला Redmi 12C स्मार्टफोन, फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है ऑफर
Redmi 12C Smartphone Price Detail
रेडमी 12C स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 8,984 रूपए है तथा (6GB+128GB) टॉप मॉडल का प्राइस 9,490 रूपए है।
Disclaimer: The information in this article is based on news, techvoxe do not guarantee its accuracy.