गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और सिलिकॉन कवर के साथ लॉन्च हुआ Redmi Note 13 स्मार्टफोन 

Redmi Note 13 – रेडमी कंपनी ने नोट 13 सीरीज का एक नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 13 लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को अट्रैक्टिव बनाने के लिए सिरामिक फिनिशिंग के साथ सिलिकॉन कवर दिया गया है तथा धूल और पानी के छीटें से स्मार्टफोन को सुरक्षित रखने के लिए IP54 रेटिंग दी गई है। इस स्मार्टफोन में आप BGMI तथा फ्री फायर मैक्स जैसे गेम आसानी के साथ खेल सकते हैं।

तो आइए इस आर्टिकल में Redmi Note 13 स्मार्टफोन के कैमरा,‌ डिजाइन तथा परफॉर्मेंस के बारे में जानते हैं।

Redmi Note 13 Smartphone All Features And Specification 

Redmi Note 13 Smartphone

Camera – रेडमी नोट 13 स्मार्टफोन में AI पोट्रेट मोड के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है तथा बैक साइड में 3x इन सेंसर जूम सपोर्ट के साथ 108MP का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा तथा 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है।

Battery – रेडमी नोट 13 स्मार्टफोन में 33W USB Type C चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। 

Colour Option – रेडमी नोट 13 स्मार्टफोन को Arctic White, Prism Gold तथा Stealth Black कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

Display – रेडमी नोट 13 स्मार्टफोन में 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.67 इंच का कलर AMOLED स्क्रीन दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1080×2400 Pixel रेजोल्यूशन के साथ आता है।  

Processor – रेडमी नोट 13 स्मार्टफोन में 6nm प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी पर बेस्ड मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट मॉडल दिया गया है।

RAM And ROM – रेडमी नोट 13 स्मार्टफोन 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज और 6GB/8GB/12GB रैम में उपलब्ध है।

Also Read –

Redmi Note 13 Smartphone Price Detail

रेडमी नोट 13 प्रो स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 13,999 रूपए है तथा (12GB+256GB) टॉप मॉडल का प्राइस 17,499 रूपए है। 

Disclaimer: The information in this article is based on news, techvoxe do not guarantee its accuracy.

Leave a Comment