Redmi Note 13 Pro Smartphone – रेडमी कंपनी ने एक नए कलर वेरिएंट स्कारलेट रेड में रेडमी नोट 13 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में MIUI Dialer फीचर के साथ प्रॉक्सिमिटी सेंसर (अल्ट्रासोनिक) तथा 3 मेजर एंड्राइड अपडेट दिया गया है। रेडमी के इस फोन का वजन 187 ग्राम तथा डायमेंशन 74.24×161.15×7.98mm है।
तो आइए इस आर्टिकल में Redmi Note 13 Pro Smartphone के जबरदस्त फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Redmi Note 13 Pro Smartphone All Features And Specification

Camera – रेडमी नोट 13 प्रो स्मार्टफोन में 1080p @ 30/60 fps FHD फ्रंट वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 16MP का कैमरा दिया गया है तथा रियर साइड में Steady Video और Timelapse Selfie फीचर के साथ 200MP+8MP+2MP का तीन कैमरा मिलता है।
Battery – रेडमी नोट 13 प्रो स्मार्टफोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5100mAh की Li-Po बैटरी दी गई है।
Colour Option – रेडमी नोट 13 प्रो स्मार्टफोन को चार कलर वेरिएंट Arctic White, Midnight Black, Coral Purple तथा Scarlet Red में पेश किया गया है।
Display – रेडमी नोट 13 प्रो स्मार्टफोन में 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.67 इंच का कलर OLED स्क्रीन दिया गया है, जो 240 Hz टच सैंपलिंग रेट और 1220×2712 Pixel रेजोल्यूशन के साथ आता है।
Processor – रेडमी नोट 13 प्रो स्मार्टफोन में एड्रेनो 710 जीपीयू के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 7s जेन2 चिपसेट मॉडल और 2.4 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है।
RAM And ROM – रेडमी नोट 13 प्रो स्मार्टफोन 128GB/256GB स्टोरेज और 8GB/12GB रैम में उपलब्ध है।
Also Read –
- मार्केट में तहलका मचाने आ रहा 200MP प्राइमरी कैमरा वाला Redmi Note 13 Pro Max स्मार्टफोन
- शानदार बैटरी बैकअप और 200MP प्राइमरी कैमरा के साथ तहलका मचाने आ रहा Redmi Note 13 Pro Max Smartphone
Redmi Note 13 Pro Smartphone Price Detail
रेडमी नोट 13 प्रो स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 17,937 रूपए है तथा (12GB+256GB) टॉप वेरिएंट की कीमत 21,499 रूपए है।
इस लेख में दी गई सारी जानकारी इंटरनेट से ली गई है, इस लेख में दी हुए सारी जानकारी सत्य है, इसकी जिम्मेदारी हम नहीं लेते, क्योंकि कई बार जो डाटा है वह बदल जाती हैं, और जिसकी वजह से इस आर्टिकल में कुछ मिस्प्रिंट हो सकता है। आप इस स्मार्टफोन को खरीदने से पहले इसके official वेबसाइट पर जाकर जरूर चेक करें।