एल्युमिनियम फ्रेम, IP68 रेटिंग और 4500mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy S23 FE स्मार्टफोन 

Samsung Galaxy S23 FE – सैमसंग कम्पनी ने एडेप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ एक नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी S23 एफई लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर, जिओमैग्नेटिक सेंसर, स्पीकर ग्रिल, वॉल्यूम बटन और टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। सैमसंग के इस फोन का वजन 209 ग्राम तथा डायमेंशन 76.5×158×8.2mm है।

तो आइए इस लेख में Samsung Galaxy S23 FE स्मार्टफोन के अद्भुत फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Samsung Galaxy S23 FE Smartphone All Features And Specification 

Samsung Galaxy S23 FE

Camera – सैमसंग गैलेक्सी S23 एफई स्मार्टफोन में 10MP का कैमरा दिया गया है तथा रियर साइड में 50MP+12MP+8MP का तीन बेहतरीन कैमरा, ऑटो फ्लैश फीचर और 8K @ 24 fps UHD वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलता है।

Battery – सैमसंग गैलेक्सी S23 एफई स्मार्टफोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की Li-Po बैटरी दी गई है। 

Colour Option – सैमसंग गैलेक्सी S23 एफई स्मार्टफोन को Cream, Graphite, Mint तथा Purple कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

Display – सैमसंग गैलेक्सी S23 एफई स्मार्टफोन में 6.4 इंच का कलर डायनामिक एमोलेड 2X स्क्रीन दिया गया है, जो 1080×2340 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 405 पीपीआई की पिक्सल Density और कार्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 सुरक्षा कवच के साथ आता है।  

Processor – सैमसंग गैलेक्सी S23 एफई स्मार्टफोन में 2.8 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ सैमसंग Exynos 2200 चिपसेट मॉडल और Xclipse 920 जीपीयू दिया गया है।

RAM And ROM – सैमसंग गैलेक्सी S23 एफई स्मार्टफोन को 128GB/256GB Storage और 8GB RAM में पेश किया गया है।  

Also Read –

Samsung Galaxy S23 FE Smartphone Price Detail

सैमसंग गैलेक्सी S23 एफई स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 32,399 रूपए है तथा (8GB+256GB) वेरिएंट की कीमत 37,999 रूपए है। फ्लिपकार्ट एक्सिस क्रेडिट कार्ड के तहत 1,750 रुपए का कैशबैक मिल सकता है। 

इस लेख में दी गई सारी जानकारी इंटरनेट से ली गई है, इस लेख में दी हुए सारी जानकारी सत्य है, इसकी जिम्मेदारी हम नहीं लेते, क्योंकि कई बार जो डाटा है वह बदल जाती हैं, और जिसकी वजह से इस आर्टिकल में कुछ मिस्प्रिंट हो सकता है। आप इस स्मार्टफोन को खरीदने से पहले इसके official वेबसाइट पर जाकर जरूर चेक करें।

Leave a Comment