फ्लिप डिजाइन और A-GPS फीचर के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy Z Flip 6 स्मार्टफोन 

Samsung Galaxy Z Flip 6 – सैमसंग कम्पनी ने एक नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 6 लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में फ्लिप (Clamshell) डिजाइन के साथ SIM 1 + eSIM का सपोर्ट मिलता है।

तो आइए इस आर्टिकल में Samsung Galaxy Z Flip 6 स्मार्टफोन के बेहतरीन फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Samsung Galaxy Z Flip 6 Smartphone All Features And Specification 

Samsung Galaxy Z Flip 6

Camera – सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 6 स्मार्टफोन में f/2 अपर्चर के साथ 10MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है तथा रियर साइड में AR Zone फीचर के साथ 50MP+12MP का दो शानदार कैमरा मिलता है।

Battery – सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000mAh की Li-ion बैटरी दी गई है। 

Colour Option – सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 6 स्मार्टफोन को येलो, सिल्वर शैडो, मिंट, ब्लू, ब्लैक, व्हाइट तथा पीच कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

Display – सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 6 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का Color LTPO एमोलेड स्क्रीन दिया गया है, जो 1080×2640 पिक्सल रेजोल्यूशन, 426 पीपीआई की पिक्सल Density और 85.5% स्क्रीन टू बॉडी रेशियों के साथ आता है।  

Processor – सैमसंग के इस फोन में Qualcomm स्नैपड्रेगन 8 जेन3 चिपसेट मॉडल और एड्रेनो 750 GPU दिया गया है।

RAM And ROM – सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 6 स्मार्टफोन को 256GB तथा 512GB Storage और 12GB RAM में पेश किया गया है।  

Also Read –

Samsung Galaxy Z Flip 6 Smartphone Price Detail

सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 6 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 89,999 रूपए है तथा (12GB रैम + 512GB स्टोरेज) वेरिएंट की कीमत 1,21,999 रूपए है। 

इस लेख में दी गई सारी जानकारी इंटरनेट से ली गई है, इस लेख में दी हुए सारी जानकारी सत्य है, इसकी जिम्मेदारी हम नहीं लेते, क्योंकि कई बार जो डाटा है वह बदल जाती हैं, और जिसकी वजह से इस आर्टिकल में कुछ मिस्प्रिंट हो सकता है। आप इस स्मार्टफोन को खरीदने से पहले इसके official वेबसाइट पर जाकर जरूर चेक करें।

Leave a Comment