शानदार डिजाइन और डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy Z Flip 5 स्मार्टफोन 

Samsung Galaxy Z Flip 5 – शानदार डिजाइन और डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy Z Flip 5 स्मार्टफोन सैमसंग कंपनी ने एक नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 5 लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले को आप किसी भी एंगल पर मोड़ सकते हैं। 

तो आइए इस आर्टिकल में Samsung Galaxy Z Flip 5 स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Samsung Galaxy Z Flip 5 Smartphone Features And Specification 

Samsung Galaxy Z Flip 5
Samsung Galaxy Z Flip

Camera – सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 5 स्मार्टफोन में सेल्फी लेने के लिए 10MP का कैमरा दिया गया है तथा रियर साइड में Auto Focus के साथ 12MP+12MP का दो कैमरा मिलता है।

Battery – सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 25W फास्ट Charging सपोर्ट के साथ 3700mAh की बैटरी दी गई है। 

Colour Option – सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 5 स्मार्टफोन को Mint, Graphite, Cream, Lavender, Gray, Blue, Green तथा Yellow कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

Display – सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 5 स्मार्टफोन में कार्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ 6.7 इंच का कलर AMOLED स्क्रीन दिया गया है, जो 1080×2640 पिक्सल रेजोल्यूशन और 426 पीपीआई की Pixel डेंसिटी के साथ आता है।  

Processor – सैमसंग के इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेन2 चिपसेट मॉडल दिया गया है।

RAM And ROM – सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 5 स्मार्टफोन को 256GB/512GB स्टोरेज वेरिएंट तथा 8GB रैम में पेश किया गया है।  

Also Read –

Samsung Galaxy Z Flip 5 Smartphone Price Detail 

सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 5 स्मार्टफोन के (8GB+256GB) स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 58,999 रूपए है तथा रियलमी के टॉप मॉडल (8GB+512GB) स्टोरेज वाले फोन की कीमत 64,750 रूपए है। 

Disclaimer: The information in this article is based on news, techvoxe do not guarantee its accuracy.

Leave a Comment