50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च होगा Infinix Note 30 VIP स्मार्टफोन 

Infinix Note 30 VIP – इंफिनिक्स कम्पनी भारत में एक नया स्मार्टफोन इंफिनिक्स नोट 30 वीआईपी लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन में IP53 की रेटिंग, यूएसबी Charging तथा 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।

तो आइए इस आर्टिकल में Infinix Note 30 VIP स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

Infinix Note 30 VIP Smartphone Features And Specification 

Infinix Note 30 VIP
Infinix Note 30 VIP

Camera – इंफिनिक्स नोट 30 वीआईपी स्मार्टफोन के रियर साइड में Panorama तथा Quad-HDR फीचर के साथ 108MP+2MP+2MP का तीन कैमरा दिया जा सकता है तथा फ्रंट में LED फ्लैश के साथ 32MP का सेल्फी Camera मिल सकता है। 

Battery – इंफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में 68W Hyper फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। 

Colour Option – इंफिनिक्स नोट 30 वीआईपी स्मार्टफोन को Magic Black, Glacier तथा Racing Edition कलर वेरिएंट में पेश किया जा सकता है।

Display – इंफिनिक्स नोट 30 वीआईपी स्मार्टफोन में 6.67 इंच कलर AMOLED स्क्रीन के साथ 1080×2400 का पिक्सल रेजोल्यूशन दिया जा सकता है, जो 395 PPI की Pixel डेंसिटी और 87% स्क्रीन to-body रेशियों के साथ आ सकता है।  

Processor – इंफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8050 का चिपसेट मॉडल दिया जा सकता है।

RAM And ROM – इंफिनिक्स नोट 30 वीआईपी स्मार्टफोन को 12GB रैम तथा 256GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जा सकता है।  

Also Read –

Infinix Note 30 VIP Smartphone Price Detail 

इंफिनिक्स नोट 30 वीआईपी स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 24,990 रूपए तक हो सकती है। इंफिनिक्स का यह स्मार्टफोन मई 2025 तक भारत में लॉन्च हो सकता है।

Disclaimer: The information in this article is based on news, techvoxe do not guarantee its accuracy.

Leave a Comment