ऑनर ने एक नया स्मार्टफोन ऑनर मैजिक 6 प्रो लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में Jurhino Glass प्रोटेक्शन तथा इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ऑनर C1+ चिप और IP68 की रेटिंग दी गई है।
तो आइए इस आर्टिकल में Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Honor Magic 6 Pro Smartphone Features And Specification

Camera – ऑनर मैजिक 6 प्रो स्मार्टफोन के रियर साइड में Auto Focus के साथ 50MP+180MP+50MP का तीन कैमरा दिया गया है तथा फ्रंट में एलईडी फ्लैश के साथ 50MP का कैमरा मिलता है।
Battery – ऑनर के इस स्मार्टफोन में 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5600mAh की बैटरी दी गई है।
Colour Option – ऑनर मैजिक 6 प्रो स्मार्टफोन को Black, Green, Blue, Purple तथा White कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
Display – ऑनर मैजिक 6 प्रो स्मार्टफोन में 1280×2800 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.8 इंच का कलर OLED स्क्रीन दिया गया है, जो 91.6% स्क्रीन टू बॉडी रेशियों और 453 PPI की पिक्सल Density के साथ आता है।
Processor – ऑनर के इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 8 Gen3 चिपसेट मॉडल दिया गया है।
RAM And ROM – ऑनर मैजिक 6 प्रो स्मार्टफोन को 12GB रैम तथा 512GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है।
Also Read –
- ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ Honor 200 Pro स्मार्टफोन, मिलेगा 50MP सेल्फी कैमरा
- बेहतरीन कैमरा के साथ लांच हुआ Honor 200 Lite 5G स्मार्टफोन, दमदार फीचर्स के साथ शानदार बैटरि,जाने कीमत
Honor Magic 6 Pro Smartphone Price Detail
ऑनर मैजिक 6 प्रो स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 89,998 रूपए है। आप इस स्मार्टफोन को Amazon से खरीद सकते हैं।
Disclaimer: The information in this article is based on news, techvoxe do not guarantee its accuracy.