गोरिल्ला ग्लास 5 तथा IP67 रेटिंग के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A54 स्मार्टफोन 

Samsung Galaxy A54 – सैमसंग ने भारतीय बाजार में एक नए स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी A54 को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में फ्लैश लाइट के साथ पावर बटन, वॉल्यूम तथा IP67 की रेटिंग दी गई है। सैमसंग के इस फोन में WideVine L1 का सपोर्ट दिया गया है, जिससे आप एचडी कंटेंट का पूरा आनंद ले सकेंगे।

तो आइए इस लेख में Samsung Galaxy A54 फोन के अद्भुत फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

Samsung Galaxy A54 Smartphone Features And Specification 

Samsung Galaxy A54

Camera – सैमसंग गैलेक्सी A54 स्मार्टफोन के फ्रंट में 32MP का Selfie Camera दिया गया है तथा रियर साइड में ऑटोफोकस के साथ 50MP+12MP+ 5MP का तीन कैमरा दिया गया है।

Battery – इस स्मार्टफोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। 

Colour Option – सैमसंग गैलेक्सी A54 स्मार्टफोन को Lime, Graphite, Violet तथा White कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

Display – सैमसंग गैलेक्सी A54 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का कलर सुपर एमोलेड स्क्रीन दिया गया है, जिसके साथ 403 पीपीआई की पिक्सल डेंसिटी तथा 1080×2340 का पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है। 

Processor – फोन में Samsung Exynos 1380 चिपसेट मॉडल दिया गया है।

RAM And ROM – सैमसंग गैलेक्सी A54 स्मार्टफोन में 8GB रैम तथा 128GB और 256GB Storage दिया गया है।  

Also Read-

Samsung Galaxy A54 Smartphone Price Detail 

सैमसंग गैलेक्सी A54 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत भारत में 27,999 रूपए है तथा (8GB रैम +256GB स्टोरेज) वेरिएंट वाले स्मार्टफोन की कीमत 29,999 रूपए है। 

Leave a Comment