5+ इंस्टाग्राम पर रील्स वायरल करने वाला ऐप । Instagram Per Reels Viral Karne Wala App

Instagram Per Reels kaise Viral Karne । Instagram Per Reels Viral Karne Wala App । Instagram reel kaise viral kare । इंस्टाग्राम एक पाॅपुलर सोशल मीडिया ऐप है, जिसका इस्तेमाल करोड़ों यूजर्स करते हैं और दिन प्रतिदिन इंस्टाग्राम यूजर्स की संख्या बढ़ रही है। इंस्टाग्राम पर रील्स काफी पॉपुलर है, क्योंकि आप रील बनाकर कम समय में ही लाखों फॉलोअर्स बना सकते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिनकी रील्स वायरल नहीं होती है, ऐसे में वह लोग गूगल और यूट्यूब पर इंस्टाग्राम रील्स वायरल करने के तरीके ढूंढते हैं।

तो आज इस लेख में हम आपको इंस्टाग्राम पर रील्स वायरल करने वाला ऐप (Instagram Per Reels Viral Karne Wala App) के बारे में जानकारी देंगे, जिससे आप भी पाॅपुलर क्रिएटर की तरह अपने रील्स को वायरल कर सकेंगे।

Instagram Per Reels Viral Karne Wala App

इंस्टाग्राम पर रील्स वायरल करने वाला ऐप । Instagram Per Reels kaise Viral Karne

इंस्टाग्राम पर रील्स वायरल करने के लिए आपकी एडिटिंग काफी अच्छी होनी चाहिए, इसीलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ बेस्ट इंस्टाग्राम रील्स एडिटिंग ऐप के बारे में बताएंगे। यदि आप इन ऐप्स का इस्तेमाल करके अपने रील्स को एडिट करते हैं, तो आप अपने रील को वायरल कर सकते हैं।

#1. Inshot – Video Editor & Maker 

यदि आप इंस्टाग्राम रील्स बनाकर थक गए हैं, लेकिन आपकी रील्स वायरल नहीं हो रही है, तो आपको Inshot ऐप का इस्तेमाल करके अपने वीडियो को एडिट करना चाहिए। इस ऐप में आपको Transition Effects, Slow motion, Keyframe, Text, Emoji तथा blur background जैसा प्रोफेशनल फीचर मिलता है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने रील्स की क्वालिटी को बेहतर बना सकते हैं।

Inshot ऐप से जुड़ी हुई प्रमुख विशेषताएं । Instagram Per Reels Viral Karne Wala App

ऐप का नाम (App Name)Inshot App
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads)50 Cr+
ऐप की साइज (Size)55MB
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Review)4.7 रेटिंग और 2 करोड़ रिव्यू 
ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)Android 7.0 and up
ऑफिशियल डेवलपर (Official Developer)Inshot Video Editor 
रिलीज डेट (Release Date)5 Mar 2014
ऐप का डाउनलोड लिंक (App Download Link)Download Now

#2. VN App 

VN ऐप इंस्टाग्राम रील्स को वायरल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है, क्योंकि VN एक प्रो वीडियो एडिटर ऐप है, जिसमें आप हाई क्वालिटी वीडियो एडिट कर सकते हैं। इस ऐप में Trending Effects and Color Grading Filters, Reverse and Zoom, Keyframe Animation, Speed Curve तथा Creative Templates दिया गया है।

VN ऐप से जुड़ी हुई प्रमुख विशेषताएं 

ऐप का नाम (App Name)VN App
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads)10Cr+
ऐप की साइज (Size)172MB
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Review)4.6 रेटिंग और 38 लाख रिव्यू 
ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)Android 7.0 and up
ऑफिशियल डेवलपर (Official Developer)Ubiquiti Labs, LLC
रिलीज डेट (Release Date)4 May 2018
ऐप का डाउनलोड लिंक (App Download Link)Download Now

#3. YouCut App 

YouCut एक शानदार वीडियो एडिटिंग ऐप है, जिसमें एडिटिंग के सभी फीचर्स मौजूद है। आप अपने इंस्टाग्राम रील्स में ऑटो कैप्शन लगा सकते हैं तथा बैकग्राउंड को रिमूव कर सकते हैं। इस ऐप में Trendy Templates दिया गया है तथा आप कई सारे वीडियो को एक साथ मर्ज कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात है, कि आपके वीडियो की क्वालिटी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। आप Video Filters और Glitch Effects का इस्तेमाल कर सकते हैं तथा वीडियो के कलर को भी अपने मुताबिक एडजस्ट कर सकते हैं।

YouCut ऐप से जुड़ी हुई प्रमुख विशेषताएं 

ऐप का नाम (App Name)YouCut App
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads)10Cr+
ऐप की साइज (Size)33MB
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Review)4.7 रेटिंग और 73 लाख रिव्यू 
ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)Android 7.0 and up
ऑफिशियल डेवलपर (Official Developer)Inshot Video Editor 
रिलीज डेट (Release Date)15 Oct 2014
ऐप का डाउनलोड लिंक (App Download Link)Download Now

#4. Filmora App 

Filmora एक एआई बेस्ट वीडियो एडिटर ऐप है, जिससे आप कुछ समय में ही शानदार इंस्टाग्राम वीडियो बना सकते हैं। इस ऐप में स्पीच टू टेक्स्ट, टेक्स्ट टू स्पीच तथा टेक्स्ट टू वीडियो का फीचर दिया गया है। आप इंस्टाग्राम रेशियों को सेलेक्ट करके वीडियो में प्रीमेड इफेक्ट और एआई इफेक्ट जोड़ सकते हैं।

Filmora ऐप से जुड़ी हुई प्रमुख विशेषताएं 

ऐप का नाम (App Name)Filmora App
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads)10Cr+
ऐप की साइज (Size)104MB
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Review)4.6 रेटिंग और 9 लाख रिव्यू 
ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)Android 7.0 and up
ऑफिशियल डेवलपर (Official Developer)Wondershare Filmora 
रिलीज डेट (Release Date)14 Dec 2015
ऐप का डाउनलोड लिंक (App Download Link)Download Now

#5.  VITA App 

VITA एक सिंपल वीडियो एडिटिंग ऐप है, जिसमें आप Trending Content के साथ एक शानदार रील्स बना सकते हैं। इस ऐप में Music & Sound Effects, PIP & Chroma Key, Effects & Filters तथा Text & Sticker का फीचर दिया गया है, जो शानदार रील्स क्रिएट करने में आपकी सहायता कर सकता है।

VITA ऐप से जुड़ी हुई प्रमुख विशेषताएं 

ऐप का नाम (App Name)VITA App 
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads)10Cr+
ऐप की साइज (Size)98MB
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Review)4.4 रेटिंग और 8 लाख रिव्यू 
ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)Android 8.0 and up
ऑफिशियल डेवलपर (Official Developer)SNOW Corporation 
रिलीज डेट (Release Date)26 Dec 2019
ऐप का डाउनलोड लिंक (App Download Link)Download Now

इंस्टाग्राम पर रील्स कैसे वायरल करें? (Instagram Per Reels Kaise Viral Kare)

आइए इस लेख में इंस्टाग्राम पर रील्स वायरल करने के कुछ टिप्स जानते हैं।

#1. ट्रेडिंग टॉपिक पर रील बनाएं 

रील को वायरल करने के लिए आपको ट्रेंडिंग टॉपिक पर रील बनाना चाहिए तथा रील में ट्रेडिंग ऑडियो का इस्तेमाल करना चाहिए। ट्रेडिंग टॉपिक को ढूंढने के लिए आप Reels Explore Page पर अपनी नजर बनाए रखें।

#2. 15 से 30 सेकंड की रील बनाएं

लोग रील वीडियो को काफी तेजी से स्क्रॉल करते है, इसीलिए आपको 15 से 30 सेकंड की रील बनानी चाहिए तथा शुरुआती 4 सेकंड में ऑडियंस का अटेंशन अपनी तरफ लाने का प्रयास करें, जिससे ऑडियंस पूरी वीडियो देखें।

#3. रील वीडियो में सही हैशटैग का इस्तेमाल करें 

यदि आप अपने रील वीडियो में सही हैशटैग का इस्तेमाल करते हैं, तो रील वायरल होने के चांस काफी बढ़ जाते हैं, इसीलिए आपको अपने टॉपिक के मुताबिक सही हैशटैग का चुनाव करना चाहिए।

#4. Instagram Insights का इस्तेमाल करके अपनी ऑडियंस पहचाने

रील वायरल करने के लिए अपनी सही ऑडियंस जानना काफी जरूरी है, इसीलिए आपको पब्लिक अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदलकर इंस्टाग्राम इनसाइट्स को चेक करना चाहिए, कि आपकी ऑडियंस को कौन से टाइप का रील अधिक पसंद आ रहा है और उसी के मुताबिक अपनी वीडियो बनानी चाहिए।

#5. रोजाना रील पोस्ट करें 

आपको रोजाना कम से कम 1 रील पोस्ट करना चाहिए तथा आपको अपनी ऑडियंस के मुताबिक रील पोस्ट करने का एक निर्धारित समय चुनना चाहिए।

इंस्टाग्राम रील्स वायरल हैशटैग (100% Viral Reels Hashtags)

यदि आप अपने इंस्टाग्राम रील्स वीडियो में ट्रेडिंग और सही हैशटैग का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके रील वीडियो को काफी अच्छी reach मिल सकती है। तो आइए जानते हैं, कि किस तरह से आप अपनी रील वीडियो के लिए वायरल हैशटैग खोज सकते हैं।

  • वायरल हैशटैग खोजने के लिए आपको best-hashtags.com की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • तत्पश्चात आपको अपने टॉपिक को सर्च बॉक्स में टाइप करना होगा।
  • अब आपके टॉपिक के मुताबिक जितने भी वायरल हैशटैग होंगे, वह आपको दिखाई देंगे। आप सभी हैशटैग को कॉपी कर सकते हैं और अपने रील में लगा सकते हैं।

इंस्टाग्राम रील्स वायरल ट्रिक (Instagram Reels Viral Trick)

#1. अपने म्यूजिक में कैप्शन ऐड करें 

अपनी रील को वायरल करने के लिए आपको अपने म्यूजिक में कैप्शन ऐड करना चाहिए। कैप्शन ऐड करने के लिए आपको अच्छा Font Style चुनना होगा और उसे अपने मुताबिक कस्टमाइज करना होगा।

#2. अच्छी क्वालिटी में रील वीडियो अपलोड करें 

बहुत सारे लोग अपना डाटा बचाने के लिए लो क्वालिटी में रील अपलोड करते हैं, जिससे उनके वीडियो की reach कम हो जाती है, हालांकि रील को वायरल बनाने के लिए आपको अपनी क्वालिटी बेहतर रखनी होगी। 

#3. शुरुआत के 4 सेकेंड में ऑडियंस का ध्यान खींचे 

यदि आप चाहते हैं, कि ऑडियंस आपकी रील वीडियो को पूरा देखें, तो आपको अपने वीडियो में सस्पेंस क्रिएट करना चाहिए तथा शुरुआत के 4 सेकंड में ऑडियंस का ध्यान अपनी तरफ खींचना चाहिए।

FAQS – इंस्टाग्राम पर रील्स वायरल करने वाला ऐप से संबंधित सवाल-जवाब 

आइए इस लेख में इंस्टाग्राम पर रील्स वायरल करने से जुड़े हुए कुछ प्रश्नों को देखते हैं। 

#1. इंस्टाग्राम पर अपनी रील कैसे फेमस करें? 

इंस्टाग्राम पर अपनी रील को फेमस करने के लिए आपको कंसिस्टेंसी के साथ ट्रेडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाना होगा तथा वीडियो को प्रोफेशनल तरीके से एडिट करना होगा, जिससे ऑडियंस आपकी रील वीडियो को पूरा देखें।

#2. इंस्टाग्राम पर reels कितने बजे डालें?

विभिन्न क्रिएटर तथा कैटेगरी के आधार पर इंस्टाग्राम रील पोस्ट करने का समय अलग-अलग होता है। आमतौर पर सुबह 7:00 से 9:00 बजे, रात को 9:00 बजे तथा 11:00 से 12:00 बजे रात को रील पोस्ट करना अच्छा माना जाता है।

#3. वायरल होने के लिए मुझे एक दिन में कितनी रील पोस्ट करनी चाहिए?

यदि आप कम समय में इंस्टाग्राम रील बनाना चाहते हैं, तो आपको रोजाना दो से तीन रील पोस्ट करना चाहिए तथा अच्छी ऑडियंस बनाने के पश्चात आप रोजाना एक पोस्ट भी कर सकते हैं।

Also read –

निष्कर्ष 

इस लेख में हमने आपको इंस्टाग्राम पर रील्स वायरल करने वाला ऐप के बारे में जानकारी दी है तथा इंस्टाग्राम रील्स के लिए वायरल हैशटैग ढूंढने के बारे में भी बताया है।

Leave a Comment